00 छोड़कर सारे काम सबसे पहले करेंगे मतदान
छोड़कर सारे काम सबसे पहले करेंगे मतदान

अमर उजाला फाउंडेशन के अभियान अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार, 16 अप्रैल, 2019 को जौनपुर के टीडी कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl इस दौरान शहरवासियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सारे काम छोड़कर 12 मई को करेंगे मतदान। मतदान जरूर करेंगे, अपने मन का राज चुनेंगे। वोट करेगा जौनपुर भाई वोट करेगा जौनपुर के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। लोगों ने हाथ उठाकर अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों से रैली में शामिल लोगों का मनोबल बढ़ाया। रैली रोडवेज तिराहा, जेसीज चौराहा, ओलंदगंज, शाहीपुल, चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा होते हुए नगर पालिका परिषद पर समाप्त हुई।

रैली में माध्यमिक एवं बेसिक के 45 स्कूलों के तकरीबन आठ हजार  छात्र-छात्राओं के अलावा शहर के कई सामाजिक संगठन, शिक्षक, अधिवक्ता एवं अन्य लोगों ने  हिस्सा लिया। रैली में सबसे आगे जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. बृजेश मिश्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डा. राजेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कृष्ण चन्द्र, स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मो. मुस्तफा आदि आगे-आगे चल रहे थे। पीछे स्कूल कालेज के बच्चे हाथों में बैनर और  मतदाता जागरुकता का स्लोगन लिखे तखतिया लिये चल रहे थे।  

रैली के आगे आगे माइक पर मतदाताओं से वोट करने की अपील करते हुए गाने की धुन बजती चल रही थी। सुबह-सुबह नगर व आस पास के कालेजों के छात्र-छात्राएं अपने-अपने कालेजों से रैली लेकर टीडी. कालेज पर एकत्र हुए जहां से रैली प्रारंभ हुई। इस अवसर पर  रमेश चन्द्र यादव, लायंस क्लब अध्यक्ष अशोक मौर्य, मनीष गुप्ता, प्रधानाचार्य टीडी. कालेज डा. विरेन्द्र प्रताप सिंह, डा. जंगबहादुर सिंह, डा. मनोज वत्स, अखिलेश श्रीवास्तव, विपनेश श्रीवास्तव, डा. सुबास सिंह, मोहम्मद अब्बास आदि मौजूद रहें।

इन स्कूलों के बच्चों ने किया प्रतिभाग
मतदाता जागरूकता रैली में जनककुमारी इंटर कालेज, टीडी इंटर कालेज, मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इंटर कालेज, बीआरपी इंटर कालेज,सरस्वती बाल विद्या मंदिर, नगर पालिका इंटर कालेज, राज कालेज, राज कावेंट इंटर कालेज, मोहम्मद हसन इंटर कालेज, शाजिया गर्ल्स इंटर कालेज, शिया इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, हरिहर सिंह पब्लिक इंटर कालेज, नेहरू बालोद्यान, गुलाबी देवी इंटर कालेज, केपी पांडेय इंटर कालेज जफराबाद, हरिगोविंद सिंह इंटर कालेज, राम दुलार पहलवान इंटर कालेज, अभनिव इंटर कालेज, पूर्वांचल बालोद्यान, आरएस कावेंट इंटर कालेज, कमला बिहारी इंटर कालेज, भगवान गौतम बुद्व इंटर कालेज, संत परमहंस इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज जफराबाद, ग्रामोदय इंटर कालेज गौराबादशाहपुर, शंकर आर्दश इंटर कालेज इमलो, अशोक इंटर कालेज, ठाकुर रामनरेश इंटर कालेज, नगरपालिका बालिका इंटर कालेज रूहट्टा के अलावा बेसिक शिक्षा परिषद के तकरीबन 15 स्कूलों के छात्र शामिल रहे।

जौनपुर कोतवाली चौराहे पर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने छात्र-छात्राओं को मतदान करने व कराने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मतदान एक पवित्र काम हैं सभी मतदाताओं को इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। सभी की सहभागिता से मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होता है। इसलिए सभी मतदाताओं से अपील है कि 12  मई को अपना कर्तव्य निभाते हुए मतदान जरूर करें। उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जनपद के सभी मतदान केन्द्रों व स्कूल कालेजों से मतदाता जागरूकता रैली निकलेगी।

Share:

Related Articles:

0