000 वोटर जागरूकता कार्यक्रम में मतदान की अपील
किदवई नगर स्थित मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव के दौरान मदतान की अपील करती शिक्षिकाएं

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मंगलवार, 21 नवम्बर, 2017 को कानपुर में अलग-अलग चार स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl जिसमें लोगों से मतदान करने की अपील की गईl

1. दून इंटरनेशनल स्कूल, रतनलाल नगर

2. मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल, किदवई नगर

3. स्टेप-एचबीटीआई, नवाबगंज

4. बिग बाजार, रावतपुर  

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एडीजी जोन अविनाश चन्द्र ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सारे काम बाद में पहले मतदान करेंl जाति और धर्म को देखकर मतदान न करेंl बल्कि यह देखकर मतदान करें कि कौन विकास करेगाl समाज के व्यापक हित को देखकर मतदान करेंl

कानपुर के जिलाधिकारी, सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी मतदाता अपना मत जरुर डालेंl जिला प्रशासन मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने देगाl सिर्फ मतदाता पर्ची दिखाकर मत नहीं डाल सकते हैंl इसलिए मत डालने के लिए पहचान पत्र जरुर ले जाएंl

एसएसपी, अखिलेश कुमार ने कहा कि सभी लोग मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेंl पिछली बार हुए मतदान का रिकॉर्ड तोड़ेंl यह हम सभी का अधिकार भी हैl शहर के लोग खुद मतदान करें और दूसरे को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंl

उप-जिला निर्वाचन अधकारी, संजय चौहान ने बताया कि आज का दिन मतदाताओं के लिए विशेष दिन हैl सुबह उठकर सबसे पहले मत डालेंl लोगों को भी प्रेरित करेंl

हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे शहरवासियों, ठंड में थोड़ी तकलीफ़ तो होगी, लेकिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने की खुशी का मजा ही कुछ और हैl संकल्प करिये आप भी वोट डालेंगे और घर व पड़ोस के लोगों को भी वोट डालने के लिए कहेंगेl

 

 

Share:

Related Articles:

0