00 Page 2789-people-were-donated-blood-on-the-occasion-of-national-blood-donor-day-1-october-2020-4013.html - राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर 2789 लोगों ने किया महादान
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर लखनऊ के केजीएमयू में रक्तदान करते लोग
  Start Date: 01 Oct 2020
  End Date: 01 Oct 2020

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर बृहस्पतिवार, 1 अक्टूबर, 2020 को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से 82 शहरों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से आयोजित 92 शिविरों में 2789 से ज्यादा लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। अकेले मेरठ संस्करण में 456 महादानियों ने रक्तदान किया।

वहीँ कानपुर में 142, प्रयागराज में 50, आगरा 226, अलीगढ़ में 30, बरेली में 95, गोरखपुर में 110, झांसी में 32, लखनऊ में 211, मुरादाबाद में 147, नोएडा में 161, वाराणसी 263, चंडीगढ़ में 192, देहरादून में 31, नैनीताल में 163, जम्मू में 14, धर्मशाला में 27 और रोहतक संस्करण में 439 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

इन शिविरों में स्थानीय जिला अस्पताल/मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक की टीम मौजूद रहीं। शिविर में एकत्र किये गये रक्त को जिला अस्पताल के रक्त कोष में संचित किया जायेगा, इससे जरूरतमंद लोगों की मदद की जायेगी। इस मौके पर सभी रक्त दाताओं को अमर उजाला फाउंडेशन और ब्लड बैंक की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

Share:

Related Articles:

0