000 इलाहाबाद के तमन्ना पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज में हुई पुलिस की पाठशाला
इलाहाबाद के तमन्ना पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज में हुई पुलिस की पाठशाला

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से सोमवार, 30 अक्टूबर, 2017 को इलाहाबाद के तमन्ना पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला को संबोधित करते हुए एसपी क्राइम बी.के. मिश्रा ने कहा कि समय के बदलाव के साथ-साथ लूट, चोरी आदि के तरीके भी बदल गए हैंl पहले हथियारों के बल पर लूटपाट की घटनाएं ज्यादा होती थी, लेकिन अब साइबर चोर मोबिल नंबर से ही बैंक की रकम चोरी कर ले रहे हैंl 

इस तरह की चोरी से बचने के लिए सतर्क रहने की ज़रुरत हैंl एसएसपी ने बताया कि पुलिस की ओर से जल्द ही व्हाट्सएप नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर साइबर क्राइम से संबंधित शिकायते आसानी से दर्ज कराई जा सकेंगीl उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि अपनी फेसबुक, ईमेल आदि का पासवर्ड जन्मतिथि/निक नेम पर न बनाएंl पासवर्ड हमेशा शब्दों और अंकों को मिलाकर बनाएंl सुरक्षा की दृष्टी से अपने पासवर्ड को भी समय-समय पर बदलते रहेंl 

 

 


 

Share:

Related Articles:

0