00 हल्द्वानी को स्वच्छ बनाने में डॉक्टर भी करेंगे सहयोग
हल्द्वानी को स्वच्छ बनाने में डॉक्टर भी करेंगे सहयोग

अमर उजाला फाउंडेशन और गो क्लीन गो ग्रीन लेट्स मेक इट हैपन की ‘स्वच्छ हल्द्वानी सुन्दर हल्द्वानी’ मुहिम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) से जुड़े डॉक्टर भी शामिल हो गए हैं। आईएमए ने महीने में एक दिन स्वच्छता मुहिम में भागीदारी करने की बात कही है।

रविवार, 6 जनवरी, 2019 को सुबह 6:30 बजे से हल्द्वानी आईएमए के अध्यक्ष डॉ. डीसी पंत की अगुवाई में डॉक्टरों ने सुशीला तिवारी अस्पताल लिंक मार्ग और क्रियाशाला रोड पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान 10 बैग कूड़ा इकट्ठा कर नगर निगम के वाहन से उठाया गया। गौरतलब हो कि लंबे समय से हीरानगर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अच्छी बात यह है कि अब यहां लोगों ने सड़क किनारे कूड़ा फेंकना कम कर दिया है।

वर्कशॉप में भी करेंगे भागीदारी:

सफाई अभियान के बाद लगन गार्डन में स्वच्छता संवाद हुआ। इसमें आईएमए अध्यक्ष डॉ. डीसी पंत ने कहा कि महीने में एक दिन आईएमए की पूरी टीम सफाई अभियान में शामिल होगी और स्वच्छता से जुड़ी वर्कशॉप में भागीदारी करेगी।

इस मौके पर डॉ. पीसी फुलोरिया, डॉ. कैलाश चंद्र शर्मा, डॉ. प्रदीप पांडे, डॉ. भारत भूषण, डॉ. मोहन सती, डॉ. नीरज वार्ष्णेय, लगन गार्डन के हाजी तसव्वुर हुसैन, गो क्लीन गो ग्रीन टीम संस्थाध्यक्ष मनोज नेगी, मुकेश बिष्ट, अक्षिता वर्मा, ललित सनवाल, मधुबाला, अलका जीना, सुभाष पंत, जगदीश गोस्वामी, पूजा बिष्ट, पंकज खाती, हर्ष बिष्ट,  हेम जोशी, राधा तिवारी, हर्षित जोशी, भावुक भट्ट आदि मौजूद रहे।     

Share:

Related Articles:

0