000 ड्रग्स के खिलाफ सडकों पर उतरे हल्द्वानी के पब्लिक स्कूलों के हजारों बच्चे
ड्रग्स के खिलाफ सडकों पर उतरे हल्द्वानी के पब्लिक स्कूलों के हजारों बच्चे

उत्तराखंड उदय (राज्य स्थापना दिवस) के मौके पर हल्द्वानी में गुरूवार, 09 नवम्बर, 2017 को अमर उजाला फाउंडेशन और पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गईl स्टेडियम से एमबी कॉलेज तक आयोजित ड्रग्स के खिलाफ इस जागरूकता रैली में पहली बार 32 पब्लिक स्कूलों के लगभग 3400 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कियाl 

इस अवसर पर प्रतियोगिता में 47 विजयी विद्यार्थियों को एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने पुरस्कृत कियाl स्पोर्ट्स स्टेडियम में जुटे हजारों बच्चों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि यदि घर में कोई नशा करता है तो उसे भी दुष्परिणामों से अवगत कराया जाएl नशाखोरों को सही रास्ते पर लेन के लिए पुलिस स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग ले रही हैl 

इस मौके पर मौजूद एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि नशा एक बिमारी हैl बच्चों को इस बीमारी से डोर रहना होगाl यदि कोई ड्रग्स का सेवन करता है तो अभिभावकों को बताना होगाl खंड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रत्येक बच्चे को शपथ लेनी चाहिए कि वे कभी नशा नहीं करेंगे और नशा करने वाले लोगों की सूचना पुलिस को देंगे ताकि नशे का जड़ से खात्मा हो सकेl 

Share:

Related Articles:

0