000 उत्तर-प्रदेश के करीब 45 शहरों में मधुमेह रोग के लिए जागरूकता रैली
उत्तर-प्रदेश के करीब 45 शहरों में मधुमेह रोग के लिए जागरूकता रैली

अमर उजाला फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार, 14 नवम्बर, 2017 को विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर उत्तर-प्रदेश के करीब 45 शहरों में मधुमेह रोग के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 2.6 लाख लोगों ने इस रैली में भाग लियाl इस दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा जगह-जगह नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, नाटकों का मंचन, हस्ताक्षर अभियान, कैंडल मार्च व प्रश्नोत्तरी के माध्यम से मधुमेह के प्रति जागरुक किया गयाl

इस मौके पर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलाl रैली में विद्यार्थी जोश और उत्साह से नारे देते हुए हाँथों में डायबीटीज के प्रति जागरूकता वाली स्वनिर्मित तख्तियां लेकर चल रहे थेl एन.सी.सी. कैडेट्स, विद्यार्थी, शिक्षक, चिकित्सक व कई सामाजिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग रहाl लखनऊ में 6000,  इलाहाबाद में 5000,  झाँसी में 4000, मेरठ में 3000, सहारनपुर में 2500, वाराणसी में 5000, अलीगढ में 3000 व कानपुर में 4000 लोगों ने इस जागरूकता रैली में भाग लियाl कुछ जगहों पर लोगों की निःशुल्क डायबीटीज और ब्लड प्रेशर की जांच भी की गईl

इन शहरों में लोगों ने जागरूकता रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लियाl लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, संतकबीरनगर, कुशीनगर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, बस्ती, मथुरा, फतेहपुर, चित्रकुट, जौनपुर, चंदौली, भदोही, आगरा, इलाहाबाद, मिर्जापुर, फ़ैजाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, अमरोहा, अलीगढ, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, अम्बेडकरनगर, हरदोई, इटावा, कानपुर, उन्नाव, लखीमपुरखीरी, बहराइच, ललितपुर, गोरखपुर, झाँसी, बाँदा, मैनपुरी, वाराणसी, महाराजगंज, संभल, कौशाम्बी, नोएडा व बरेलीl

अन्य शहरों में रैली 25 नवम्बर को आयोजित की जाएगीl

Share:

Related Articles:

0