000 उत्तराखंड में बच्चों की प्रतिभा का प्रदर्शन
उत्तराखंड में बच्चों की प्रतिभा का प्रदर्शन

उत्तराखंड उदय के मौके पर अमर उजाला फाउंडेशन और पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे कार्यक्रम के तीसरे दिन बच्चों की प्रतिभा का प्रदर्शन गुरुकुल इन्टरनेशनल स्कूल, कमालुवागांजा में देखने को मिलाl इस मौके पर शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में लोक नृत्य प्रतियोगिता व पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गयाl 

गौरतलब हो की उत्तराखंड राज्य के 17 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैंl इस दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता में कुल 23 स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग कियाl कुछ विद्यालयों द्वारा संयुक्त रूप से गौलापार लक्ष्मणपुर स्थित बेलवाल भोग (गायत्री फ्लोर मिल) हल्द्वानी में केक काटकर राज्य स्थापना दिवस मनाया गयाl 

तीन दिनों तक चली विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी स्कूल टीमों और बच्चों को बृहस्पतिवार, 9 नवम्बर, 2017 को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगाl इस दौरान प्रातः 9 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम से लेकर एमबीपीजी कॉलेज तक रैली का भी निकाली जाएगीl

Share:

Related Articles:

0