00 बाल फिल्मों ने मन में भरा आत्मविश्वास 
वाराणसी के चोलापुर ब्लाक के दानगंज क्षेत्र में आयोजित बाल फिल्म महोत्सव की प्रकाशित खबर

अमर उजाला फाउंडेशन और बाल चलचित्र समिति, भारत की पहल पर दिखाई जा रही बाल फिल्मों के क्रम में बुधवार, 5 दिसम्बर, 2018 को वाराणसी के चोलापुर ब्लाक के दानगंज क्षेत्र में बच्चों को बाल फिल्म दिखाई गई। जोश और जज्बे के साथ बच्चों ने फिल्म देखी और बहुत सारी सीख हासिल की।

चोलापुर स्थित आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में बाल फिल्म महोत्सव के दौरान कुल 845 छात्र-छात्राओं को ‘कभी पास कभी फेल’ नामक फिल्म दिखाई गई। इस दौरान प्रधानाचार्य राम राज मिश्रा, प्रवक्ता अनिल सिंह, अध्यापक रमाकांत सिंह, अजय सिंह, राजेश दुबे, अखिलेश, डॉ नीलम सिंह आदि मौजूद रहे।

दोपहर 12 बजे कपीसा स्थित जेएमएस इंग्लिश एकेडमी में बच्चों को ‘एक अजूबा’ फिल्म दिखाई गई। फिल्म देखकर बच्चे काफी उत्साहित और खुश थे। उन्होंने बताया कि फिल्म बहुत ही अच्छी रही और इससे ज्ञानवर्धक बातें सीखने और देखने को मिली। प्रबंधक सुभाष यादव, चेयरमैन जितेंद्र यादव, प्रधानाचार्य संगीता पॉल मौजूद रहीं। तीसरी फिल्म प्राथमिक विद्यालय दानगंज प्रथम में दिखाई गई, जहां 95 बच्चों ने ‘अभय’ फिल्म देखी। पहली बार अपने स्कूल में प्रोजेक्टर पर फिल्म देखकर बच्चे काफी खुश हुए। शिक्षक शिवादित्य चौबे, प्रतिमा देवी, प्रशांत सिंह, साधना सिंह, प्रीती सिंह आदि मौजूद रहीं। 

फिल्म देखने के बाद आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, चोलापुर के छात्र-छात्राओं ने कहा:

हर सवालों का जवाब कम और सही समय में रॉबीन देता था। हमें उसके जैसा बनने की प्रेरणा मिली। - काजल मौर्या
रॉबिन का दिमाग कंप्यूटर जैसा था, वह पढ़ाई में बहुत तेज था। हर छात्र को उसके जैसा बनना चाहिए। - पलक जायसवाल
फिल्म से अच्छी सीख मिली। कभी भी किसी के कहने से झूठ नहीं बोलना चाहिए। झूठ बोलने से समाज में इज्जत नहीं मिलती - डिंपल पटेल

फिल्म देखने के बाद जेएमएस इंग्लिश एकेडमी, कपिसा के छात्र-छात्राओं ने कहा:

हमें खुद पर विश्वास रखना चाहिए। खुद पर भरोसा हो तो हम सफलता हासिल कर सकते हैं। - शिवम यादव
फिल्म बहुत अच्छी थी। हमें अपने दम पर पढ़ाई करनी चाहिए। भभूत जैसी चीजों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। - खुशी
अपना आत्मविश्वास कभी खोना नहीं चाहिए। अपने आप पर हमेशा भरोसा रखना चाहिए। - आयुषी

Share:

Related Articles:

0