00 ‘बाल फिल्म महोत्सव’ का शुभारंभ आज से
‘बाल फिल्म महोत्सव’ का शुभारंभ आज से

वाराणसी। अमर उजाला फाउंडेशन और बाल चलचित्र सोसाइटी भारत के संयुक्त प्रयास से बुधवार, 14 नवम्बर, 2018 को काशी में ‘बाल फिल्म महोत्सव’ का आगाज होने जा रहा है। आर्य महिला नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल चेतगंज में सुबह दस बजे बतौर मुख्य अतिथि मेयर मृदुला जायसवाल इस बाल फिल्म उत्सव का उद्घाटन करेंगी। यहां बच्चों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त उद्देश्य परक फिल्म दिखाई जाएंगी।

अमर उजाला फाउंडेशन और बाल चलचित्र सोसाइटी मिलकर अलग-अलग शहरों में इस बाल फिल्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। करीब दो महीने तक चलते वाले फिल्मोत्सव में अलग-अलग विद्यालयों व गांवाें में बच्चाें को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्में दिखाई जाएंगी। मनोरंजन के साथ फिल्मों के जरिये बच्चों को सकारात्मक संदेश देने की कोशिश ही इस फिल्मोत्सव का उद्देश्य है। छोटा सिपाही, छू लेंगे आकाश, अभय, हेलो, कभी पास कभी फेल, करामाती कोट, महज मिर्जा, संडे जैसी 21 फिल्में बच्चों को दिखाई जाएंगी।

Share:

Related Articles:

0