00 हाई राइज सोसायटियों के आसपास बढ़ेगी पुलिस की गश्त
गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित क्लाउड- 9 में आयोजित पुलिस की चौपाल में बच्चों के साथ एएसपी अपर्णा गौतम
  Start Date: 11 May 2019
  End Date: 11 May 2019
  Location: गाजियाबाद

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से गाजियाबाद के इंदिरापुरम, अहिंसा खंड-2 स्थित क्लाउड 9 सोसायटी में शनिवार, 11 मई, 2019 को पुलिस की चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल की मुख्य अतिथि एएसपी अपर्णा गौतम ने सोसायटी के लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें सुरक्षा के टिप्स भी दिए। एएसपी का स्वागत सोसायटी के नन्हें मुन्ने बच्चों ने गुलाब का फूल देकर किया।

करीब एक घंटे चली चौपाल में स्थानीय लोगों ने समस्याएं रखते हुए एएसपी को बताया कि सोसायटी में लोग स्ट्रीट डॉग से बेहद परेशान हैं। आय दिन स्ट्रीट डॉग बच्चों को नुकसान पहुंचाते हैं लेकिन वह लोग कुछ भी नहीं कर पाते। इसके साथ ही रेजिडेंट्स ने डीपीएस स्कूल के सामने रोंग साइड चलने की वजह से लगने वाले जाम की समस्या पर सवाल किए, वहीं सोसायटी के आस-पास पुलिस गश्त किए जाने की मांग भी उठाई।

सवालों का जवाब देते हुए एएसपी इंदिरापुरम ने उन्हें बताया कि पुलिस कनावनी गांव के एग्जिट प्वाइंट पर हमेशा गश्त करती हैं। इंदिरापुरम के कुछ इलाके जो संवेदनशील श्रेणी में आते हैं, पुलिस वहां गश्त पर रहती है। उन्होंने यह भी कहा कि रेजिडेंट्स को यदि लगता है कि सोसायटी में व आसपास पुलिस गश्त होनी चाहिए तो शुरू करा दी जाएगी। 

लोगों के सवाल :

डीपीएस रोड पर रांग साइड वाहनों के चलने से समस्याएं बढ़ रही हैं। यहां पुलिस कभी भी गश्त करती नजर नहीं आती है। -जयंती जैन

सोसायटी में लोग स्ट्रीट डॉग से बेहद परेशान हैं। कुत्ते जब बच्चों को नुकसान पहुंचाते हैं तब पुलिस नहीं आती जबकि कुत्ते को यदि कुछ हो जाए तो पीएफए वालों के साथ ही पुलिस भी लोगों को परेशान करने पहुंच जाती है। -साकेत जैन

डीपीएस से निहो स्कोर्टिश गार्डन सोसायटी के रास्ते में चेन और मोबाइल स्नैचिंग ज्यादा होती है, आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। -अमित कपूर

हिंडन पुश्ता रोड पर हमेशा अंधेरा रहता है, इससे क्राइम को बढ़ावा मिलता है। -आशा निगम 

सोसायटी में आने वाली मेड के वेरिफिकेशन के लिए क्या पुलिस सोसायटी में ही आरडब्ल्यूए के सहयोग से कैंप लगा सकती है। -राजेश

सोसायटी के बाहर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। कभी अतिक्रमण हट भी जाता है तो पुलिस के साथ सेटिंग कर लोग दुबारा अतिक्रमण करते हैं। -गिरिश मेहरा

आवासीय इलाके की सुरक्षा के लिए पुलिस को लैपर्ड (पुलिस की बाइक गश्त) बढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही सोसायटी के गार्ड और गश्त करने वाली पुलिस के बीच आपसी समन्वय होना चाहिए ताकि अपराध पर अपेक्षित नियंत्रण संभव हो सके। -आलोक कुमार, अध्यक्ष एओए फेडरेशन

अमर उजाला की ओर से हमारी सोसायटी में यह कार्यक्रम हुआ, हम बेहद आभारी हैं। हम चाहते हैं कि यह प्रक्रिया आगे भी चलती रहनी चाहिए ताकि आम लोग और पुलिस के बीच की दूरी खत्म हो सके। संदीप पांडेय, एओए अध्यक्ष, क्लाउड -9

एएसपी के जवाब :

पुलिस की गश्त जल्द ही शहर में बढ़ाई जाएगी, इसके लिए एक चार्ट तैयार कर लिया गया है।

सोसायटी में कुत्तों की जो समस्या है उसके लिए नगर निगम की एक गाड़ी आती है जो इनकी नसबंदी करती है, ताकि इनकी आबादी में इजाफा न हो और लोगों को परेशानी न बढ़े।

हिंडन पुश्ता रोड हमारे पेट्रोलिंग की लिस्ट में सबसे ऊपर है, हम हमेशा यहां गश्त करते हैं।

सोसायटी व इसके बाहर गश्त करने की जरूरत यदि रेजिडेंट्स को महसूस होती है तो हम वहां भी गश्त बढ़ाएंगे।

आप सोसायटी में जो सिक्योरिटी रखते हैं, उसे हमेशा प्रोत्साहित करें सोसायटी में विशेष निगरानी रखने को।

सोसायटी में रहने वाले लोग आपसी सहभागिता से रहें और सोसायटी में आने वाले अनजान व्यक्ति को अवश्य टोकें।

Share:

Related Articles:

0