00 बाल फिल्मों ने दिखाया कामयाबी का सही रास्ता
प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय (समेकित) लेखराजपुर में ‘करामाती कोट’ नामक बाल फिल्म देखते बच्चे एवं शिक्षक
  Start Date: 02 Sep 2019
  End Date: 02 Sep 2019
  Location: अलीगढ़

अमर उजाला फाउंडेशन व बाल चित्र समिति, भारत के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे बाल फिल्म महोत्सव कार्यक्रम के तहत सोमवार, 2 सितंबर, 2019 को अलीगढ़ के प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय (समेकित) लेखराजपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय एलमपुर व सरायमान सिंह में बच्चों को प्रेरक बाल फिल्में दिखाईं गई। फिल्मों की कहानी के जरिये बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।

प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय (समेकित) लेखराजपुर में ‘करामाती कोट’ नामक बाल फिल्म दिखायी गई। फिल्म के जरिये बच्चों को बताने की कोशिश की गई कि लालच से दूर रहना चाहिए। लालच बुरी बला है। फिल्म के बाद बच्चे यह दोहराते नजर आए कि लालच नहीं करनी चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य मुकेश कुमार सिंह, शिक्षक कौशल कुमार, पूनम शर्मा, सुप्रीति शर्मा, संतोष रावत, ममता शर्मा, योगेश सारस्वत, अखिलेश कुमारी, पूनम, वेद प्रकाश बंटी आदि मौजूद रहे।

कंपोजिट मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल एलमपुर में ‘एक अजूबा’ फिल्म दिखायी गई। फिल्म ने यह संदेश दिया कि कभी भी अंध विश्वास में नहीं पड़ना चाहिए। केवल मेहनत पर भरोसा रखना चाहिए। फिल्म के नायक ने बताया कि आत्मविश्वास व परिश्रम से जीवन में रंग भरिए। आत्मविश्वास सफलता की कुंजी है। इस असर पर प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह, शिल्पी शर्मा, शिक्षक अरुण कौशिक, अंजना अग्रवाल, पूनम सिंह, सुमन शर्मा, सतीश सिंह मॉडल स्कूल, सुखवीर आदि मौजूद रहे।

महानगर के सरायमान सिंह चौक में ‘नानी मां’ फिल्म दिखायी गई। इस फिल्म का भी यही सार रहा कि लालच के जाल में न फंसे। इस अवसर पर माहेश्वरी क्रिएटिव क्लब के संरक्षक संजय माहेश्वरी, राज सक्सेना, विवेक शर्मा, रितेश भूतड़ा, ब्रज मोहन भट्टर आदि मौजूद रहे।

Share:

Related Articles:

0