00 मेहनत से ही अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं छात्र
गायत्री स्मारक इंटर कॉलेज में एक अजूबा नमक बाल फिल्म देखते बच्चे
  Start Date: 29 Aug 2019
  End Date: 29 Aug 2019
  Location: अलीगढ़

अमर उजाला फाउंडेशन व बाल चित्र समिति, भारत के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार, 29 अगस्त, 2019 को बाल फिल्म महोत्सव कार्यक्रम के तहत अलीगढ़ के चंडौस स्थित महर्षि दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओगीपुर, गायत्री स्मारक इंटर कॉलेज व ग्राम पंचायत चंडौस में बच्चों को बाल फिल्म दिखाई गई।

इस दौरान महर्षि दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओगीपुर में हंगामा बॉम्बे स्टाइल व गायत्री स्मारक इंटर कालेज में एक अजूबा फिल्म देखी। ग्राम पंचायत चंडौस में हेडा होडा फिल्म का बच्चों ने आनंद उठाया। ग्राम पंचायत चंडौस में हेडा होडा फिल्म दिखाई गई।

हेडा-होडा फिल्म में एक बच्चा पाकिस्तानी सीमा पहुंच जाता है, जहां पर उसको एक मुस्लिम परिवार का साथ मिल जाता है और वह परिवार उस बच्चे को सकुशल भारत की सीमा तक छोड़ कर जाते हैं। फिल्म दिखाया गया कि दोनों देशों का तनाव बीच में नहीं आता सिर्फ मानवता ही काम आती है।

इस मौके पर समाज सेवी महेश तिवारी, विष्णु शर्मा, दीपक तिवारी, विनोद शर्मा, राजपाल शर्मा, कुलदीप चौहान, डॉ धर्मवीर सिंह चौहान, भरत शर्मा, उमाशंकर तिवारी, दिवाकर तिवारी, रघुराज सिंह, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, कुलदीप सिंह चौहान, मुनीशंकर शर्मा मौजूद रहे।

गायत्री स्मारक इंटर कालेज में एक अजूबा फिल्म दिखाई गई। जिसमें एक भाई बहन को परीक्षा को लेकर तैयारियों को दिखाया गया। अंधविश्वास से दूर रहने की बात कही। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक गणेशदत्त शर्मा, राजू शर्मा, अशोक कुमार, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

एक अजूबा फिल्म में बच्चों ने जाना कि छात्र अपनी मेहनत से ही अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। विश्वास से ही आगे बढ़ सकते हैं। मेहनत हमेशा रंग लाती है। माता पिता से कभी भी कोइ बात नहीं छिपानी चाहिए। मेहनत करके आगे बढ़ना चाहिये। मानवता वादी कार्य करने चाहिये।

इसके अलावा गांव ओगीपुर के महर्षि दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हंगामा बॉम्बे स्टाइल फिल्म दिखाई गई। फिल्म में माता पिता से कोई बात न छिपानी चाहिए तथा गलत कार्यों से बचना चाहिये। इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक ठा. गवेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य सुमोद कुमार, राजू, यतेन्द्र, कामरान, अवंतिका, यतिका, मालनी, जितेन्द्र कुमार, सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।

- अमर उजाला की ये अच्छी पहल है। इससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर बाल फिल्म महोत्सव से इसका अच्छा प्रभाव पढ़ता है और एक सीख मिलती है। - ठा. गवेन्द्र सिंह,  डायरेक्टर महर्षि दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल

- ये फिल्म बच्चों के लिये एक सीख के तौर पर काम रही है। ये अमर उजाला का अच्छा प्रयास है। ऐसे आयोजन करने से अखबार सीधा जनता से जुड़ रहा है। महेश तिवारी समाज सेवी चंडौस।

- ऐसी फिल्म दिखाते रहना चाहिये। इससे छात्रों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पढ़ता है। अमर उजाला का धन्यवाद।- रचना बघेल, छात्रा

- अंधविश्वास पर भरोसा नहीं करना चाहिए। इससे बचना चाहिये। मेहनत पर ही विश्वास करना चाहिये।- राजेश, छात्र

- फिल्म देखने से एक सीख मिलती है कि गलत कार्यों से बचना चाहिये। माता पिता का कहना मानना चाहिए।- खुशी, छात्रा

- परीक्षा में मेहनत से पढ़ाई करनी चाहिये। अपने स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर वहां के बारे में जानकारी करनी चाहिये।- अरबाज खान, छात्र

Share:

Related Articles:

0