00 देहरादून के बांदल घाटी में आयोजित समर कैंप में बच्चों ने सीखा विज्ञान मॉडल।
देहरादून के बांदल घाटी में आयोजित समर कैंप में बच्चों ने सीखा राकेट बनाना।
  Start Date: 11 Jun 2018
  End Date: 14 Jun 2018

देहरादून। अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा बांदल घाटी के सरखेत गांव में दिनांक 11 जून से 14 जून तक चार दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप द्वारा बच्चों में नवाचार की प्रवृत्ति बढ़ाने पर जोर दिया गया, साथ ही बच्चों के लिए विज्ञान कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें वेस्ट मैटेरियल से वैज्ञानिक मॉडल बनाने के गुर सिखाए गए। इस मौके पर बच्चों को संसार संस्थान के द्वारा बच्चों को वाटर कूलर, वाटर राकेट और आला स्टेथिस्कोप बनाना सिखाया गया। घर में पड़ी व्यर्थ चीजों से तबला और गिटार बनाना भी सिखाया गया। इस दौरान विज्ञानं के छोटे-छोटे मॉडल बनाकर बच्चों को विज्ञान का पाठ पढ़ाया गया।

कार्यशाला में हैस्को संस्था के द्वारा बच्चों में खोज की प्रवृत्ति बढ़ाने के लिए विज्ञान का मानव और समाज के आपसी संबंध से रु-ब-रु कराया गया। कार्यशाला में सीतापुर, धन्तुसेरा, कासेरा, कुल्माडा और सरखेत के बच्चों ने हिस्सा लिया।

Share:

Related Articles:

0