00 कानपुर शहर के दो स्थानों पर रक्तदान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
कानपुर शहर के दो स्थानों पर रक्तदान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

अमर उजाला फाउंडेशन और एसएएस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 24 जुलाई, 2016 को कानपुर के आर्य समाज भवन में एकदिवसीय रक्तदान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में 11 युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कियाl इस दौरान साईं ब्लड बैंक की टीम मौजूद रही और रक्त एकत्र किया। शहर के दो स्थानों पर आयोजित शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 154 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाइयां मुफ्त में दी गईl  

शिविर में भाटिया पैथोलॉजी ने शुगर, हीमोग्लोबीन और ब्लड ग्रुप की निःशुल्क जांच की, अन्य जांचों पर छूट दी गई। एलाइंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट और अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वावधान में राजस्थान भवन में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 175 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाइयां दी गईl शिविर का शुभारंभ विधायक सलिल विश्नोई ने किया। इस दौरान एसएस डायग्नोस्टिक ने लोगों के ब्लड शुगर, हीमोग्लोबीन, ब्लड ग्रुप की जांच फ्री में की व अन्य जांचों पर छूट भी दी। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को फाउंडेशन और ब्लड बैंक टीम की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गयाl 

Share:

Related Articles:

0