00 नि:शक्तजन सहायता शिविर में बांटीं गईं सैकड़ों ट्राईसाइकिलें, व्हीलचेयर, छड़ियां
नि:शक्तजन सहायता शिविर में बांटीं गईं सैकड़ों ट्राईसाइकिलें, व्हीलचेयर, छड़ियां
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से रविवार को सिविल लाइंस स्थित एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित उपकरण वितरण समारोह में जो चयनित लाभार्थी नहीं पहुंच सके थे, उन्हे एक और मौका दिया जा रहा है। जिन चयनित लाभार्थियों को उपकरण नहीं मिल सके, वे सोमवार को दिन में 11 बजे एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज परिसर में आकर उपकरण प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें बीते 22 मार्च को हुए नि:शक्तजन सहायता शिविर में परीक्षण के दौरान मिला टोकन और विकलांगता प्रमाणपत्र लाना होगा। उन्हें 11 से एक बजे के बीच उपकरण बांटे जाएंगे।
 
नि:शक्तता से पीड़ित झूंसी की पूनम जब व्हीलचेयर पर बैठी तो मानो उसे पूरी दुनिया की खुशी मिल गई। जसरा की सुमन इस कदर खुश थी कि ट्राईसाइकिल चलाते वक्त उसका चेहरा चमक रहा था और हाथ कांप रहे थे। वर्षों से इस सहारे का इंतजार कर रहे पूनम, सुमन जैसे सैकड़ों नि:शक्तजनों को जब ‘अमर उजाला फाउंडेशन’ के नि:शक्तजन सहायता शिविर में जरूरी उपकरण बांटे गए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। चेहरे खिल उठे और ये खुशी न सिर्फ उनकी, बल्कि उन्हें उपकरण बांटने वाले अफसरों की आंखें भी नम कर गई।
 
अमर उजाला फाउंडेशन और एलिम्को के संयुक्त तत्वावधान में बीते 22 मार्च को एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में आयोजित नि:शक्तजन सहायता शिविर में तकरीबन दस हजार नि:शक्तजन शामिल हुए थे, जहां परीक्षण के बाद सैकड़ों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, छड़ी, रोलेटर, कान की मशीन, कैलीपर एवं अन्य कृत्रिम अंगों के लिए चयनित किया गया था। रविवार को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित नि:शक्तजन सहायता शिविर में उन्हीं चयनितों को उपकरण बांटे गए।
 
कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल कमिश्नर राजन शुक्ला, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एमपी दुबे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पद्माकर सिंह, एसएसपी केएस इमैनुएल, मुख्य विकास अधिकारी अटल कुमार राय, उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ बिजय कुमार, एसपी सिटी राजेश यादव, एसपी ट्रैफिक राजकमल यादव, सीओ सिविल लाइंस नीति द्विवेदी, सीओ कर्लनगंज वीरेंद्र कुमार, सीओ बैरहना दुर्गा प्रसाद तिवारी, एसडीएम फूलपुर राजकुमार द्विवेदी, एबीआईसी के प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस, खेल शिक्षक रवींद्र मिश्र ने नि:शक्तजनों को उपकरण बांटे।
 
शुरुआत में अमर उजाला के संपादक डॉ.सचिन शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए ‘अमर उजाला फाउंडेशन’ की ओर से सामाजिक सरोकार के तहत आयोजित नि:शक्तजन सहायता शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपकरण वितरण समारोह के संयोजन, संचालन में एलिम्को के पीयू अफसर आरपी चतुर्वेदी सहित विकलांग कल्याण विभाग की टीम और एबीआईसी के विद्यार्थियों ने सार्थक सहयोग किया।
 
 
Share:

Related Articles:

0