00 राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस- 01 अक्टूबर के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन।
Blood Donation hits a milestone at Kanpur
अलीगढ़ (ब्यूरो)। विश्व रक्तदान दिवस एक अक्तूबर को अमर उजाला फाउंडेशन के बैनर तले विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन मलखान सिंह जिला अस्पताल के एसी मीटिंग हॉल में किया जाएगा। अमर उजाला फाउंडेशन ने वर्ष 2012 से रक्तदान महादान को सार्थक करने के लिए विभिन्न अवसरों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया।
 
वर्ष 2013 में रक्तदान शिविरों में उमड़ी भीड़ की भागीदारी को देखते हुए अमर उजाला ने अपना एक ब्लड डोनर्स क्लब का गठन कर दिया। क्लब के सदस्यों की संख्या 500 को पार कर गई। बढ़ चढ़ कर किए गए रक्तदान का ही परिणाम रहा कि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की जो टीम ब्लड के लिए दूसरे प्रांतों तक दौड़ लगाती थी, अब उसकी आवश्यकता नहीं रह गई। ब्लड के मामले में जिला अस्पताल का ब्लड बैंक आत्म निर्भर हो गया है। इसी क्रम में विश्व रक्तदान दिवस एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे से मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रक्तदान शिविर में क्लब के सदस्यों के साथ ही आप भी रक्तदान कर चार जान बचाने को आगे आएं।
 
रक्तदान से कोई नुकसान नहीं
रक्तदान से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है और न ही कमजोरी आती है।
एक व्यक्ति हर 56 दिन बाद 350 एमएल रक्तदान कर सकता है। 18 से 60 साल की आयु में रक्तदान किया जा सकता है।
रक्तदान के क्लीनिकल, सामाजिक व मनोवैज्ञानिक फायदे हैं।
Share:

Related Articles:

0