00 वृंदावन में विधवा माताओं को मिलेगी निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं
वृंदावन में विधवा माताओं को मिलेगी निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं

अमर उजाला फाउंडेशन अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए कनकधारा फाउंडेशन के सहयोग से निराश्रित और वृद्ध असहाय महिलाओं को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैय्या कराने के लिए वृंदावन (मथुरा) की छीपी गली में जनहित क्लिनिक का संचालन कर रहा हैंl क्लीनिक का शुभारंभ मंगलवार, 5 सितम्बर, 2017 को संतो के सानिध्य में किया गयाl 

जनहित क्लीनिक का संचालन जाने माने डॉ. गोविन्द गुप्ता के नेतृत्व में सप्ताह में तीन दिन- सोमवार, बुधवार और शनिवार को शाम चार से छह बजे तक किया जाएगा, जिसमें लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाइयां मुफ्त में दी जाएंगीl 

जनहित क्लीनिक का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों के मलीन या स्वास्थ्य क्षेत्र में पिछ़ड़े लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। गौरतलब हो कि अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से एक जनहित क्लीनिक आगरा के राजनगर में चलाया जा रहा है। यहां के आसपास के लोग सप्ताह में तीन दिन यहां आकर विशेषज्ञ डॉक्टर से उपचार कराते हैं और निःशुल्क दवाएं प्राप्त करते हैं।

Share:

Related Articles:

0