000 'ड्रग्स का कसता सिकंजा, युवाओं, समाज की भूमिका' विषय पर भाषण प्रतियोगिता
'ड्रग्स का कसता सिकंजा, युवाओं, समाज की भूमिका' विषय पर भाषण प्रतियोगिता

अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित उत्तराखंड उदय महोत्सव के तहत मंगलवार, 7 नवम्बर, 2017 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, तपोवन सराय में लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही आईसीए संस्थान में विभिन्न विषयों पर वाद- विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

 

उत्तराखंड उदय के तहत अमर उजाला फाउंडेशन और स्कूल एसोसिएशन के संयुक्त तत्त्वावधान में चल रहे कार्यक्रम के दूसरे दिन 'ड्रग्स का कसता सिकंजा, युवाओं, समाज की भूमिका' विषय पर अंतर विद्यालयी भाषण प्रतियोगिता निमोनिक कान्वेंट स्कूल में आयोजित की गईl सीनियर वर्ग की भाषण प्रतियोगिता में सिंथिया स्कूल के उत्कर्ष भट्ट और जूनियर वर्ग में डीएवी स्कूल के मोहित शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कियाl

भाषण प्रतियोगिता में इन्हें मिला सम्मान:

सीनियर वर्ग:
पहला स्थान: उत्कर्ष भट्ट, सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल
दूसरा स्थान: अनुराधा सिंह, केवीएम स्कूल
तीसरा स्थान : मेदिनी दुम्का, डॉन बास्को स्कूल और करुण्या वर्मा, ओरम स्कूल

जूनियर वर्ग:
पहला स्थान : मोहित शर्मा, डीएवी स्कूल
दूसरा स्थान : आरुष, आर्यमान विक्रम बिडला स्कूल
तीसरा स्थान : आयुष्मान गुरुरानी, दीक्षांत स्कूल और करन जोशी, डॉन बास्को स्कूल

Share:

Related Articles:

0