000 दून बिजनेस पार्क में 115 लोगों ने किया रक्तदान
दून बिजनेस पार्क में 115 लोगों ने किया रक्तदान

एचडीएफसी बैंक और दून बिजनेस पार्क के संयुक्त तत्वावधान में बृहस्पतिवार, 7 दिसम्बर, 2017 को देहरादून के दून बिजनेस पार्क परिसर में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में अमर उजाला फाउंडेशन और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने सहयोग प्रदान कियाl इस दौरान शिविर में कुल 115 युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कियाl 

शिविर का उद्घाटन एचडीएफसी बैंक के मैनेजर दीपक रावत, ब्रांच मैनेजर ऋतू तिवारी, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के ब्लड बैंक की डॉ. दिव्यता और समन्वयक मोहित चावला ने कियाl एचडीएफसी बैंक के मैनेजर दीपक रावत ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान को आदत में शामिल किए जाने की आवश्यकता हैl हर साल खून समय पर नहीं मिल पाने की वजह से कई लोगों की मौत हो जाती हैl स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देकर हम जरुरतमंदों को पर्याप्त खून की उप्लब्धता सुनिश्चित कर सकते हैl

इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को फाउंडेशन और ब्लड बैंक टीम की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गयाl शिविर में रक्त एकत्र करने के साथ ही श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के ब्लड बैंक के विशषज्ञों ने लोगों को सुरक्षित रक्तदान के संबंध में जागरूक भी कियाl

 

Share:

Related Articles:

0