00 नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर
DM & Others

देवरिया : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच देवरिया जागृति एवं सहयोगी संस्था इंडियन रेडक्रास सोसायटी व अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जिला अस्पताल परिसर स्थित रेडक्रास भवन पर नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर आयोजन किया गया। जांच की सुविधा से सुसज्जित दिल्ली से पहुंचे वाहन में मरीजों का परीक्षण किया गया। संगठन ने अनोखी पहल की है। उसकी बदौलत जिले में पहली बार इस तरह के शिविर का आयोजन किया गया। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। कैंप में 150 से अधिक मरीजों का परीक्षण हुआ।

 इस दौरान डीएम ने कहा कि कैंसर रोग अब लाइलाज नहीं है। समय रहते रोग की पहचान और इलाज शुरू होने से कैंसर की बीमारी ठीक हो सकती है। बीमारी को लेकर घबराना नहीं चाहिए। उत्साह से बीमार व्यक्ति ठीक हो सकता। इसे लेकर लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। समाजसेवा के प्रति महिलाओं का उत्साह देखकर खुशी हो रही है। डीएम ने रक्तदान से लेकर अन्य सामाजिक कार्य में महिलाओं के भागीदारी और उनके कार्यों की सराहना की। नगरपालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने कैंसर जांच के लिए शिविर के आयोजन की सराहना की। कहा कि सामाजिक कार्यों को लेकर महिला संगठन की तरफ से कार्यक्रम किए जाते हैं। यह अच्छा कार्य है। कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. विनायक अग्रवाल ने कहा कि इस रोग का इलाज संभव है। उन्होंने कहा कि गोरखनाथ हास्पिटल में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर इस बीमारी का इलाज शुरू हो गया है, जहां 21 ऑपरेशन किए गए हैं। यह बीमारी होने से व्यक्ति व परिवार के लोग परेशान हो जाते हैं। उन्हें अधिक धन खर्च करना पड़ रहा था, अब ऐसा नहीं है। गोरखनाथ हास्पिटल में सस्ते में इलाज की सुविधा उपलब्ध है। यहां 40 से 50 हजार रुपये में कैंसर का इलाज किया जा रहा है। इधर पेट, ब्रेस्ट, बच्चेदानी का कैंसर कामन है। इस बीमारी को लेकर सचेत रहने की जरूरत है। चारू मरोदिया ने संगठन की सदस्यों के सहयोग से आयोजन किए जाते हैं। संचालन रेडक्रास सोसायटी के वाइस चेयरमैन अखिलेंद्र शाही ने किया। इससे पहले मारवाड़ी युवा मंच जागृति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि व अतिथियों को स्मृति चिह्न और बुके देकर स्वागत किया। इंडियन रेडक्रास सोसायटी की तरफ से चिकित्सकों को ऑक्सीमीटर भेंट किया गया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार बरनवाल, सीएमएस डॉ. एएम वर्मा, डॉ. आरके श्रीवास्तव, डॉ. सौरभ शेखर द्विवेदी, डॉ. रीता सिंह, उपेंद्र यादव, नागेंद्र चौहान, डॉ. संजय गुप्ता, अनिल तिवारी, नवनीत अग्रवाल, बाल विनोद, शरद अग्रवाल, अजय प्रताप सिंह, अवध किशोर चौधरी, शत्रुघ्न यादव, रविंद्र वर्मा, यमुना, लालजी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Share:

Related Articles:

0