00 अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा- 2018, ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र।
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा- 2018, ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र।

अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति की परीक्षा रविवार, 28 अक्टूबर, 2018 को प्रातः 11 से 12:30 बजे तक निम्न परीक्षा 

केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी: 

कानपुर, बांदा, जालौन, इटावा, हरदौई, फरूर्खाबाद, प्रतापगढ़, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, चंडीगढ़, देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार, रुड़की, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, जम्मू, ऊधमपुर, गोंडा, फैजाबाद, सुल्तानपुर, रामपुर, अमरोहा, वाराणसी (दो पालियों में), गाजीपुर, रॉबर्टगंज, रोहतक, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, लखीमपुरखीरी, रेवाड़ी, हिसार, फरीदाबाद, धर्मशाला, चंबा और शिमलाl 

शेष केन्द्रों पर परीक्षा रविवार, 18 नवंबर, 2018 को आयोजित की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र ई-मेल पर भेज दिए गए हैं। ई-मेल आईडी से एडमिट कार्ड नहीं निकाल पा रहे हैं तो यहां से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

  • यदि अभ्यर्थी ई-मेल आईडी से प्रवेशपत्र नहीं निकाल पा रहे हैं तो  https//www.amarujala.com/atul-maheshwari-chhatravritti-2018 लिंक पर जाएं और अपना प्रवेश पत्र निकालें। पहले खाने में ई-मेल आईडी डालें और नीचे वाले खाने में अपना वह मोबाइल नंबर डालें जो फार्म में भरा है, फिर नाम सेलेक्ट करके प्रवेश पत्र प्राप्त करें। 
  • विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले पहुंचना होगा। एडमिट कार्ड में कोई भी दिक्कत हो तो घबराएं नहीं, अपने स्कूल का फोटो पहचान पत्र साथ लेकर जाएं और परीक्षा दें।
  • परीक्षा की तिथि और केंद्र बदलने की वजह से परेशान न हों, पुराना प्रवेश पत्र ही मान्य होगाl
Share:

Related Articles:

0