00 देहरादून के सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
देहरादून के सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्सक

अमर उजाला फाउंडेशन, सुभारती अस्पताल और वरदान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में देहरादून के सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए रविवार, 6 मार्च, 2016 को एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सकों ने नन्हे-मुन्हें बच्चों के दांतों और आंखों की जांच की। विशेष समस्या वाले छात्र-छात्राओं का बाल रोग विशेषज्ञ और ईएनटी सर्जन ने परीक्षण किया।

शनिवार को अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों ने करीब पांच सौ छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की। नेत्र सर्जन डा. शमीम खान, फिजिशियन डा. निशांत, ईएनटी सर्जन डा. देवाशीष, सर्जन डा. सोनू और शिशु रोग विशेषज्ञ डा. अलका ने करीब पांच सौ बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। चिकित्सकों ने स्कूली बच्चों को दांतों और आंखों की सुरक्षा को लेकर जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव के दौरान आई फ्लू समेत आंखों की कई बीमारियां होती हैं। ऐसे मामले में चिकित्सक की सलाह के बिना कोई दवा इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए।

Share:

Related Articles:

0