00 कैंप लगाकर, गरीबों को दिया आलू
कैंप लगाकर, गरीबों को दिया आलू

अमर उजाला फाउंडेशन की पहल पर मंगलवार, 13 दिसंबर को फतेहपुर (कानपुर) के अस्ती स्थित काशीराम कालोनी और गंगा नहर कालोनी में गरीब परिवारों को आलू बांटा गया। कोल्डस्टोरेज मालिक इंजीनियर देवराज सिंह का कहना है कि नोटबंदी की समस्या से गरीबों में रुपये की किल्लत है, इसलिए अमर उजाला फाउंडेशन की पहल पर शंकर – बदरानी ग्रुप ने कैंप लगाकर लोगों को आलू बांटने का काम किया है।

ठंड के मौसम में गरीबों को मजदूरी भी नही मिल पाती है। इससे उनके पास रुपये की किल्लत हो जाती हैl गौरतलब हो कि इससे पहले शहर के ईसाइनपुरवा, पीरनपुर, तुरावली के पुरवा, महर्षि कालोनी के गरीब परिवार को शिविर लगाकर आलू का वितरण किया जा चुका है। जिनके घर शादी ब्याह है उनको भी आलू मुफ्त दिया गया। अस्ति कि इस कालोनी में एक ट्रक आलू बांटा गया। गरीबों ने आलू पाकर खूशी जताई है।

Share:

Related Articles:

0