00 देहरादून के मेहूंवाला माफी में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन।
देहरादून के मेहूंवाला माफी में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन।
देहरादून। अमर उजाला फाउंडेशन और वरदान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में  (बुधवार को) पंचायत घर मेहूंवाला माफी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण शिविर का आयोजन होगा। सुभारती अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श देंगे। सुभारती अस्पताल के मीडिया अधिकारी सोनू फ्रांसिस ने बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. रवि सिंह खनका, फिजिशियन डा. अंजली, सर्जन डा. भुवनेश, गायनोकोलॉजिस्ट डा. मनीषा, ईएनटी सर्जन डा. सीमा, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. ललित मोहन नेगी, नेत्र सर्जन डा. अमिता, डर्मिटोलॉजिस्ट डा. श्रुति और डेंटिस्ट डा. सुदीति मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे।
 
गंभीर बीमारी वाले मरीजों को चिह्नित किया जाएगा। जिन्हें निशुल्क वाहन के जरिये अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा। जहां उपचार के बाद ठीक होने पर उन्हें वापस घर तक छोड़ने की भी निःशुल्क व्यवस्था होगी। प्रस्तावित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का विवरण:
 
17 फरवरी पंचायत घर मेहूंवाला माफी
20 फरवरी गौरीशंकर मंदिर लाइन, जीवनगढ़, विकासनगर
22 फरवरी लांगा
25 फरवरी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस परोड़ी, चकराता
27 फरवरी भीमवाला पंचायत घर, विकासनगर
29 फरवरी शिव-दुर्गा मंदिर, छरबा, सहसपुर
अमर उजाला फाउंडेशन और वरदान संस्था का आयोजन
सुभारती अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों की करेंगे जांच
Share:

Related Articles:

0