00 हल्द्वानी के केन्द्रीय विद्यालय में हुई पुलिस की पाठशाला।
हल्द्वानी के केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित पुलिस की पाठशाला में छात्र-छात्राओं के संग एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव।
  Start Date: 06 Jul 2018
  End Date: 06 Jul 2018
  Location: हल्द्वानी

हल्द्वानी। अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा दिनांक 6 जुलाई, 2018 (शुक्रवार) को केन्द्रीय विद्यालय, कैंट में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं से कहा कि नशीले पदार्थों के चलते युवाओं का कैरियर बर्बाद हो जाता है। नशे की गिरफ्त में आकर युवक चोरी, लूट जैसे अपराधों को अंजाम देकर समाज को खोखला कर देते हैं।

नशे से खुद के साथ परिवार भी परेशान हो जाता है। नशीले पदार्थों की तस्करी से काले धन और भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलता है। नशे को रोकने के लिए बच्चे पुलिस को सूचना देकर सहयोग कर सकते हैं। शिकायत के आधार पर नशे की गिरफ्त में आए युवकों को समाज की मुख्य धारा में लाया जा सकता है।

गौरतलब हो कि इन पाठशालाओं में विद्यार्थी बेझिझक अपनी बातों को पुलिस अधिकारी से साझा करते है, सवाल पुछते हैं व पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानते है। इस कार्यक्रम का विशेष उद्देश्य युवाओं का आत्मविश्वास व आत्मबल बढ़ाना है, जिससे वो नियम व कानून को बेहतर ढंग से समझते हुए आवश्यकता पड़ने पर डरने की बजाय कानूनी मदद प्राप्त कर सकें।

Share:

Related Articles:

0