अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बुधवार, 5 मई, 2021 को कोरोना जागरूकता अभियान के तहत आयोजित लाइव कार्यक्रम में एनएमसीएच पटना के डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमण का असर इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है, जो ज्यादा चिंता का विषय है। कोविड के नए स्ट्रेनों के कारण दूसरी लहर में लोगों को तमाम तरह की दिक्कतें हो रही हैं। सत्र के दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना के कौन से लक्षण दिखने पर अस्पताल जाने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने लोगों के सवालों का भी जवाब दिया। 

Share:

Related Articles: