00 कोरोना और हैप्पी हाइपोक्सिया के बीच कनेक्शन?

कोरोना संक्रमितों के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कई गंभीर रोगियों में कोरोना की इस दूसरी लहर में सांस लेने में तकलीफ और ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट के मामले देखने को मिल रहे हैं। शरीर में ऑक्सीजन की कमी कोरोना की गंभीरता के साथ कई अन्य तरह से भी लोगों के लिए खतरनाक हो सकती है। हैप्पी हाइपोक्सिया ऐसी ही एक गंभीर समस्या है, जिसके मामले कोरोना के समय में काफी बढ़ रहे हैं। 

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मंगलवार, 11 मई, 2021 को कोरोना जागरूकता अभियान के तहत आयोजित लाइव कार्यक्रम में इंदौर स्थित एमवाय अस्पताल के चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ. दिलीप सिंह चावड़ा और दिल्ली एम्स के डॉ. राजीव रंजन (एमडी, लैब मेडिसिन) ने कोरोना और हैप्पी हाइपोक्सिया पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान विशेषज्ञों ने लोगों के सवालों का भी जवाब दिया।
 

Share:

Related Articles:

0