00 कोरोना और ब्लैक फंगस- चुनौती और समाधान (भाग- 2)

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से बृहस्पतिवार, 20 मई, 2021 को कोरोना जागरूकता अभियान के तहत आयोजित लाइव कार्यक्रम में वेल्लोर की श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋचा गुप्ता, दिल्ली के वरिष्ठ श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष जैन, अहमदाबाद के महामारी विशेषज्ञ डॉ. दीपक सक्सेना, लंदन के इमरजेंसी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. अर्जुन थौर, अहमदाबाद के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. हार्दिक शाह और लंदन के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ गोयल ने कोरोना और ब्लैक फंगस की चुनौतियों एवं समाधान के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति इन खौफनाक बीमारियों की चपेट में आ गया है, तो वह अपना बचाव कैसे कर सकता है। लाइव कार्यक्रम के दैरान विशेषज्ञों ने लोगों के सवालों का भी जवाब दिया।

Share:

Related Articles:

0