00 रक्तदान क्षेत्र में क्रांति लाया अमर उजाला फाउंडेशन’
रक्तदान क्षेत्र में क्रांति लाया अमर उजाला फाउंडेशन
आगरा। ‘रक्तदान के क्षेत्र में अमर उजाला फाउंडेशन क्रांति लेकर आया है। चाहे जिला अस्पताल हो या मेडिकल कालेज हम अमर उजाला के साथ जुड़कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। पिछले दिनों खून की मांग का अंतर काफी कम हुआ है। यह सब अमर उजाला की पहल, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. हरेन्द्र यादव और ऐसे रक्तदान दाताओं के कारण मुमकिन हुआ है, जो नियमित रक्तदान कर रहे हैं।’ यह बातें शनिवार को एसएन मेडिकल कालेज में नियमित रक्तदान करने वालों के सम्मान कार्यक्रम में कालेज प्राचार्य डॉ. अजय अग्रवाल ने कहीं। उन्होंने सभी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए बैज, जागरूकता कप और पत्र देकर सम्मानित किया। यहां लकी श्रीवास्तव, साधना मेहरा, लीला, डॉ. स्नेहा, लक्ष्मी, पूरन चंद्र, आशुतोष द्विवेदी, मनोज कुमार और धर्मेन्द्र त्यागी का सम्मान किया गया। वहीं जिला अस्पताल में भी नियमित दानदाताओं को सम्मानित किया गया। यहां काउंसलर हर्षिता यादव ने जागरूकता कप और शील्ड देकर ब्लड डोनर का मनोबल बढ़ाया। यहां भी कुल 10 नियमित डोनर का सम्मान किया गया। 
 
..जब नाराज हुई आम्रपाली
भाई हिमांशु ने जब बहन आम्रपाली से रक्तदान के लिए मना किया तो वह नाराज हो गई। उसकी जिद के आगे भाई ने हार मानी और दोनों ने रक्तदान किया। पहली बार रक्तदान करने की अनूठी खुशी आम्रपाली के चहरे पर थी।
 
जाओ बेटी, रक्तदान कर आओ
बेलनगंज नैना अग्रवाल और विजय नगर की दीक्षा बंसल ने रक्तदान की बात कही तो उनके पिता विजय अग्रवाल और शरद बंसल ने उनकी सोच को बढ़ावा देते हुए रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
 
यह नहीं कर पाए रक्तदान:
डा. अंकुर लाल, पूजा अग्रवाल, संजय पाल, नवीन जैन, मोहित, विकास शर्मा, शंकर लाल, महेश अग्रवाल, भानुप्रताप सिंह, रेनू चौधरी, संजय वर्मा, पूनम वर्मा, चिराग कोहली, दीपक गुप्ता, बन्ने खां, लाखन सिंह, राजकुमार, मुकेश कुमार, देवांश, मुरारीलाल जैन, पंकज वार्ष्णेय आदि रहे।
 
रक्त का कोई विकल्प नहीं है। यह किसी की जान बचा सकता है। इतनी सी बात को समझना मुश्किल नहीं था। तभी तो उमर उजाला फाउंडेशन के कैंप में रिकार्ड तोड़ रक्तदान हुआ। अमर उजाला कार्यालय में रक्तदान के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। स्थिति यह, कि बड़ी संख्या में लोगों को अन्यत्र रक्तदान के लिए भेजना पड़ा। विश्व रक्तदाता दिवस पर 215 यूनिट रक्त दान में प्राप्त हुआ। एटा, मैनपुरी, फीरोजाबाद और मथुरा में लगे शिविर को मिलाकर यह संख्या 298 यूनिट हो जाती है।
 
अमर उजाला फाउंडेशन के तहत जागरूकता अभियान का ही असर था कि विश्व रक्तदाता दिवस पर कार्यालय में लगे कैंप में दो बजे तक 133 यूनिट रक्तदान हो चुका था। ब्लड बैंक में स्टाक और क्षमता को देखते हुए रक्तदान को आए लोगों को निवेदनर्पूवक लौटाना पड़ा। ऐसी ही स्थिति सरकारी अस्पतालों में थी। एसएन मेडिकल कालेज 47 यूनिट और जिला अस्पताल में 35 यूनिट रक्तदान हुआ। शहर के साथ गांव-देहात के अलावा अन्य जिलों से भी लोग रक्तदान को आए। दानदाताओं के इस जज्बे को अमर उजाला परिवार सलाम करता है।
 
शनिवार को वाईपी गुप्ता का 74वां जन्मदिन था। सुबह विश कर नाती अमन दादाजी का हाथ पकड़ कर अमर उजाला लाए। बोले, आपको गिफ्ट के नाम पर मैं रक्तदान करूंगा।
देखिए, आप पांच बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं, इस बार मैं भी चलूंगी। नेहरू नगर की मधु गोयल इसी उलाहना के साथ अपने पति राजाबाबू के साथ आईं और पहली बार रक्तदान किया।
कालिंदी विहार स्थित एसके अग्रवाल ने बताया कि वह अमर उजाला के बाहर आटो खड़ा करके रक्तदान करने पहुंचे हैं। उन्होंने 18 वर्ष की आयु में पहली बार रक्तदान किया था।
निरंकारी सत्संग मिशन की ओर से सचिन ओबराय, प्रिया ओबराय, प्रमेन्द्र सोनी और रवीना सोनी ने शिविर में रक्तदान किया। सचिन ओबराय 70 बार और प्रिया ओबराय ने 15वीं बार रक्त दिया।
खेड़िया प्रथम निवासी 30 वर्षीय राजू सिंह उर्फ नेत्रपाल ने इस पहल को सराहनीय बताया। अमर उजाला के कैंप में हमेशा रक्तदान करने की शपथ भी ली। वे चार बार रक्तदान कर चुके हैं।
गुजरात निवासी सुनील मेहता समाज के लिए नजीर हैं। वह अक्सर बिजनेस के सिलसिले में आगरा आते हैं। सुबह अखबार पढ़कर जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने लोगों से रक्तदान की अपील की।
जिला अस्पताल में हर्षिता यादव ने दिया जागरूकता कप
 
इन्होेंने दिखाया जज्बा
तरुण सिंह, रवि गिडवानी, राजपाल सिंह, कुलदीप सिंह, गौरव अरोरा, रोहित सबलोक, हरविंदर सिंह, भारत कालरा, शैलेश पुरुश्वानी, गौरव आहूजा, आनंद अरोरा, डीके शिवानी, राजू शिवानी, अभिषेक राज गर्ग, नवीन अग्रवाल, दिलीप जैसवाल, हिमांशु गुप्ता, अंकुर जैन, चंद्रवीर सिंह, रजन कुमार सिंह, आशीष अग्रवाल, अमित मिश्रा, मोहर सिंह तोमर, विशाल शर्मा, विकास साल्या, विमल स्वरूप, आशीष जैन, संजय जैन, नीरज पिप्पल, दिलीप पांडे, भूपेंद्र कुमार, गौरव गुप्ता, सोनू कुमार, सुरेंद्र अग्रवाल, आशीष सिंह चौहान, एसपी सक्सेना, सुनील कुमार, ध्रुव सैनी, संजय सैनी, नरेंद्र सिंह, करन कुमार, कृष्णकांत सिंह, सुधीर शर्मा, दीपक अग्रवाल, अमित शर्मा, प्रमोद अस्थाना, विकास वर्धन, रामनिवास गर्ग, आरके सारस्वत, सचिन अग्रवाल, कपिल, प्रदीप शर्मा, विनय कपूर, शैलेंद्र चौधरी, अविनाश, वरुण प्रकाश, आशीष उप्रैती, सरिता काला, राजकुमार सारस्वत, कृष्णकुमार सिंह, हितेश, बृजेश कुमार, राजपाल सिंह, अनिल वर्मा, तपन गुहा, मुदित कुलश्रेष्ठ, माधवी शर्मा, दिनेश शर्मा, योगेश तिवारी, नितिन गोयल, हिमांशु गुप्ता, राकेश भाष्कर, कपिल चोपड़ा, लक्ष्मण सिंह, प्रणव सिन्हा, मोहित सारस्वत, नितिन अग्रवाल, दीप्ति गुप्ता, सुनील अग्रवाल, शशि शर्मा, एसके वलीचा, पूजा अग्रवाल, राकेश कुमार झिंग्राम, अल्का राकेश, तुलसी सारस्वत, अरुण कुमार, दयासरन भार्गव, शोभित जैन, विशाल कुलश्रेष्ठ, पायल कुलश्रेष्ठ, प्रवीन पोरवाल, कुलदीप कुलश्रेष्ठ, अर्पित कुलश्रेष्ठ, राजकुमार, तरुण शर्मा, शैलेंद्र चौधरी, राजेश पंडित, नीरज सिंह, गौरव सिंह, शेखर सिंह, पवन अग्रवाल, हिमांशु जैन, शैलेंद्र शर्मा, दिलीप पाठक, अंकित गर्ग, राहुल अग्रवाल, रवि, रोहित कुमार, इरफान उस्मानी, सुरेंद्र नागर, दिपांकर डे, रुपेश वर्मा, वंदना शर्मा, दीपाली शर्मा, नवलकिशोर मदान, अमन वार्ष्णेय आदि रहे।
इनका रहा सहयोग
 
जिला अस्पताल में प्रभारी ब्लड बैंक डॉ. विकास, काउंसर हर्षिता यादव, लैब टेक्निशियन सुरजीत सिंह, विश्वराज गौतम, जसराम आदि ने सहयोग किया। वहीं एसएन मेडिकल कालेज में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. हरेन्द्र यादव, काउंसलर प्रमोद कुमार, डॉ. राजा, डॉ. अभिषेक, डॉ. दीप्ति, धर्मेद्र कुमार, रोहित पाल सिंह, दामोदर सिंह, हर्षवर्धव, बद्रीनाथ और उदभान आदि ने सहयोग किया।
Share:

Related Articles:

0