00 पुलिस की पाठशाला में छात्राओं को सिखाए गए सुरक्षा के गुर।
पुलिस की पाठशाला में छात्राओं को सिखाए गए सुरक्षा के गुर।
दादरी। जीटी रोड स्थित मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज और बालिका डिग्री कॉलेज में शनिवार को ‘पुलिस की पाठशाला’ हुई। इसमें छात्राओं को सचेत रहने और सुरक्षा के गुर सिखाए गए। लड़कियों को जागरूकता का पाठ भी पढ़ाया गया। कार्यक्रम का आयोजन अमर उजाला फाउंडेशन ने किया था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महिला पुलिस इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान ने कहा कि लड़कियों को सुरक्षा के प्रति हमेशा गंभीर रहना चाहिए। अगर कोई छात्रा अकेले जा रही है तो आगे-पीछे देखकर सावधान रहना अति आवश्यक है। ऑटो और अन्य वाहन से जा रही है तो उसका नंबर नोट करना चाहिए। जहां आप जा रहे हैं वहां की पुलिस स्टेशन और अधिकारी का नंबर भी पता होना चाहिए।
 
इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान ने छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि घटना होने पर धैर्य रखना चाहिए तभी आप सही जानकारी देकर अपराधियों को पकड़वा सकती हैं। वहीं कॉलेज   के प्रबंधक मामराज नागर और ईश्वर भाटी ने पाठशाला की सराहना की। उन्होंने छात्राओं से दी गई जानकारियों को अमल में लाने को कहा।
 
Share:

Related Articles:

0