00 कैंसर कैंप में 230 मरीजों की जांच हुई।
कैंसर कैंप में 230 मरीजों की जांच हुई।

आगरा। अमर उजाला फाउंडेशन और भक्ति वेदांत कैंसर इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में बुधवार 29 जून को  देहली गेट स्थित रवि वीमेन हॉस्पिटल में कैंसर के इलाज के लिए नि:शुल्क शिविर लगा।  इसमें 90 फीसदी मरीजों में बीमारी की  वजह तम्बाकू का सेवन करना है। इन मरीजों में मुंह-गले का कैंसर पाया गया।

शिविर में रोबोटिक कैंसर सर्जरी विशेषज्ञ डा. विष्णु अग्रवाल, डा. अमोल और उनके सहयोगी नेत्रपाल सिंह ने 230 मरीजों की जांच की। 15 मरीजों के आपरेशन की जरूरत पाई गई। इन्हें मुंबई बुलाया गया है, जहां रियायती दरों पर ऑपरेशन होगा। तीन मरीज बीपीएल कार्डधारक रहे, इनका नि:शुल्क ऑपरेशन होगा। इन्हें रेल पास दिया गया। मुंबई में मरीज के साथ एक तीमारदार के रहने-खाने की भी नि:शुल्क सुविधा रहेगी। चार मरीज अंतिम स्टेज पर थे। इन्हें वृंदावन के अस्पताल में भेजा है।    

Share:

Related Articles:

0