00 कानपुर में 87 छात्र-छात्राओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
कानपुर में 87 छात्र-छात्राओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से सोमवार, 6 मार्च, 2017 को कानपुर के चौबेपुर स्थित सांई कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl इस दौरान 47 छात्र-छात्राओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कियाl सांई कॉलेज के चेयरमैन संजय माथुर और प्रेसीडेंट मोनिका माथुर ने स्वैच्छिक रक्तदान कर शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। शाम साढ़े तीन बजे तक चले शिविर में छात्र-छात्राओं के अलावा कॉलेज की एकेडमिक कोऑर्डिनेटर डॉ. गरिमा गुप्ता और शिविर आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले आरएम सेंगर ने भी रक्तदान किया। कॉलेज के वालंटियरों ने रक्तदाताओं को जूस पिलाया। रक्तदान में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक की टीम ने सहयोग किया।

मंगलवार, 7 मार्च, 2017 को कानपुर के सनिगवां रोड स्थित मानव मंदिर आश्रम कुरौली में चंद्रशेखर आजाद कृषि और प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के 40 छात्र - छात्राओं ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया। मेडिकल कॉलेज की टीम ने उनका रक्तदान कराया। सबसे पहले डॉ. आरएस पाठक ने रक्तदान कर उनका हौसला बढ़ाया। डॉ. आरएस उमराव ने रक्तदान के महत्व और जुड़ी भ्रांतियों के बारे में बताया। कहा कि एक व्यक्ति के रक्तदान से चार लोगों की जानें बचाई जा सकती है। संयोजक डॉ. देवेंद्र सिंह ने किया। रक्तदान करने वालों को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र दिए। गौरतलब है कि आश्रम में एनएनएस के छात्र-छात्राओं का सात दिवसीय शिविर चल रहा है। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को फाउंडेशन और ब्लड बैंक टीम की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गयाl 

Share:

Related Articles:

0