00 आपकी एक आवाज खत्म कर सकती है अपराध: डीएसपी जगबीर सिंह
पाठशाला में सवाल पूछती छात्रा

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शनिवार, 16 अप्रैल, 2016 को चंडीगढ़ के सेक्टर- 23 स्थित गवर्नमेंट मॉडल स्कूल में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl पाठशाला में बच्चों को संबोधित करते हुए डीएसपी क्राइम जगबीर सिंह ने कहा कि आप सभी पुलिस हैं। अपराध के खिलाफ आपकी एक आवाज उसको खत्म कर सकती है।

इस दौरान डीएसपी ने बच्चों से सीधा संवाद किया, जहां बच्चों ने भी बेझिझक होकर अपनी बात रखी और कई सवाल भी पूछेl उन्होंने विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली और यातायात नियमों के बारे में बताते हुए मौलिक अधिकार, नैतिकता और हमारे कर्तव्य जैसे पहलुओं पर चर्चा की। फाउंडेशन की इस पहल से बच्चों और पुलिस में एक सीधा संवाद स्थापित करना एक सराहनीय कदम है। इसके माध्यम से बच्चों में पुलिस के खिलाफ गलतफहमियां दूर होंगी। इसके साथ समाज में अपराध के खिलाफ लोग अपनी भूमिका भी समझेंगें।

 

Share:

Related Articles:

0