00 झांसी में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन
झांसी में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन

अमर उजाला फाउंडेशन और भक्ति वेदांत हॉस्पिटल, मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में झांसी में मंगलवार, 8 मार्च, 2016 को निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में 262 रोगियों ने परीक्षण करवाया। इनमें से 80 लोगों में  कैंसर मिला। शिविर में देश के मशहूर कैंसर विशेषज्ञ, सर्जन व हाल ही में साउथ कोरिया से रोबोटिक्स कैंसर सर्जरी का प्रशिक्षण लेकर लौटे डॉ. विष्णु अग्रवाल और उनकी टीम के सदस्य डॉ. शिवमोहन, डॉ. अमोल ने मरीजों की जांच की।

शिविर में से सबसे अधिक 40 मुख कैंसर के मरीज पाए गए। वहीं, स्तन कैंसर के 14, गले के 11, एब्डोमेन और फेफड़ों के आठ-आठ मरीजों में कैंसर की पुष्टि हुई। कैंप में कुछ ऐसे भी मरीज मिले, जो पहली या दूसरी स्टेज के हैं और इलाज के बाद उन्हें इस बीमारी से राहत मिल सकती है।

कैंसर रोग विशेषज्ञों ने पीड़ित मरीजों को देखा और परामर्श दिया, जिनका पहले से ही कैंसर का इलाज चल रहा है। इसके साथ ही बहुत से लोग अपने को संदिग्ध रोगी मान रहे थे, उनकी जांच करके शंका दूर की। उदास और तनाव में आए ये लोग शंका दूर होने पर खुशी-खुशी घर गए।

 

Share:

Related Articles:

0