00 कानपुर में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन।
कानपुर में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन।

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से कैंसर के मरीजों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कानपुर में दो दिवसीय निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर की शुरुआत 13 सितम्बर, 2015 को कानपुर के पनकी पड़ाव स्थित नारायना हॉस्पिटल में प्रातः नौ बजे से संचालित किया जाएगा। शाम तक चलने वाले इस शिविर में उन मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर देखा जाएगा, जिन्होंने 10 या 11 तारीख को रजिस्ट्रेशन कराए हैं। इससे पहले रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीजों का चेकअप 14 सितंबर को दयानंद वुमेंस ट्रेनिंग कॉलेज (डीडब्लूटीसी) मकराबर्टगंज में होगा। दोनों ही शिविरों में समय बचने पर बिना रजिस्ट्रेशन वाले मरीजों को भी देखा जा सकता है। मुंबई के ओंकोलॉजिस्ट डॉ. विष्णु अग्रवाल और उनकी टीम चेकअप करेगी। भक्ति वेदांता कैंसर इंस्टीट्यूट मुंबई, दयानंद शिक्षण संस्थान, नारायना ग्रुप और ‘अमर उजाला फाउंडेशन’ की तरफ से पूर्व एमएलसी जगेंद्र स्वरूप की स्मृति में 14 सितंबर को दयानंद वुमेंस ट्रेनिंग कॉलेज (डीडब्लूटीसी), मैकराबर्टगंज और उससे पहले 13 सितंबर को पनकी पड़ाव स्थित नारायना हॉस्पिटल में कैंसर रोगियों की फ्री जांच के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

इन शिविर में मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल के ओंकोलॉजिस्ट (कैंसर रोग विशेषज्ञ) डॉ. विष्णु अग्रवाल और उनकी टीम के डॉक्टर विष्णु मोहन एवं सहायक नेत्रपाल मरीजों का हेल्थ चेकअप करेंगे। मरीजों को परामर्श दिया जाएगा। जिन मरीजों ने नौ सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कराए हैं, उन मरीजों का चेकअप डीडब्लूटीसी, मैकराबर्टगंज में होगा, जबकि 10 और 11 सितंबर को रजिस्ट्रेशन कराए हैं, उन मरीजों का चेकअप पनकी पड़ाव स्थित नारायना हॉस्पिटल में होगा। डॉ. विष्णु अग्रवाल ने बताया कि मरीजों की यदि पहले कैंसर संबंधी जो भी जांचें हुई हों, वे रिपोर्ट भी साथ लाएं। उन्होंने बताया कि गरीब मरीजों का मुंबई के भक्ति वेदांता हॉस्पिटल में फ्री इलाज किया जाएगा, जबकि अन्य मरीजों को रियायत मिलेगी।

Share:

Related Articles:

0