00 कानपुर के नर्चर इंटरनेशनल स्कूल में हुई पुलिस की पाठशाला
कानपुर के नर्चर इंटरनेशनल स्कूल में हुई पुलिस की पाठशाला

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से सोमवार, 09 मई, 2016 को कानपुर के बर्रा-2 स्थित नर्चर इंटरनेशनल स्कूल में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला में गोविंद नगर थाना के सीओ विशाल पांडेय बतौर मुख्य अतिथि और क्लास टीचर की भूमिका में नजर आए, तो छात्र-छात्राओं ने बिना झिझक के पुलिस कार्यप्रणाली से सम्बंधित कई सवाल पूछे।

छात्राओं ने छेड़खानी, चेन, मोबाइल और पर्स की लूटपाट जैसी वारदातों पर सवाल उठाए। छात्रों ने साइबर क्राइम, पुलिस की कार्यशैली, व्यवहार के बारे में सवाल दागे। पूछा पुलिस अच्छी है या बुरी। इस दौरान टी.एस.आई. वेदमणि मिश्रा ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी। साथ ही उन्हें बड़ों को वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने को कहा। स्कूल की प्रिंसिपल पारुल भार्गव ने कार्यक्रम के लिए अमर उजाला फाउंडेशन का धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिस की पाठशाला एक सराहनीय प्रयास हैl

Share:

Related Articles:

0