00 करनाल के अराडाना गांव में 417 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
करनाल के अराडाना गांव में 417 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शनिवार, 10 फरवरी, 2018 को असंध (करनाल) के अराडाना गांव स्थित आयुष विभाग की डिस्पेंसरी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयाl सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में 417 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाइयां मुफ्त में दी गईl शिविर  संचालन प्रातः 9 से दोपहर के 2 बजे तक किया गयाl 

शिविर में दौरान नेत्र परीक्षण के दौरान 15 लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत मिली, उन्हें करनाल के मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन कराने की सलाह दी गईl इस दौरान अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आधुनिक मशीनों द्वारा लोगों के रक्त की जांच भी की गईl डॉ. शालिनी ने बताया कि शिविर में नेत्र रोगों के अलावा बुखार, दर्द और पेट में जलन के मरीज पहुंचेl हालांकि, सबसे ज्यादा संख्या त्वचा रोग से पीड़ित मरीजों की रहीl

417 में से करीब दो सौ के करीब मरीजों में खुजली की शिकायत पाई गईl इसके आलावा खांसी के भी कई मरीज शिविर में उपचार के लिए पहुंचेl शिविर में महिलाओं की संख्या अधिक रही, उनमें खून की कमी, ब्लड प्रेशर और पैरों में दर्द की शिकायत मिलीl चिकित्सकों ने लोगों को सुबह-शाम टहलने और तली हुई चीजों से परहेज करने की सलाह दीl खुजली और खारिश के लिए चिकित्सकों ने गांव के पेयजल को चेक कराने की सलाह दीl

Share:

Related Articles:

0