00 बांकेगंज में बढ़ रही सांस के मरीजों की संख्या
बांकेगंज में बढ़ रही सांस के मरीजों की संख्या

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से मंगलवार, 20 फरवरी, 2018 को बाकेगंज (लखीमपुरखीरी) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 1010 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाइयां मुफ्त दी गईl इस दौरान 205 लोगों के रक्त की जांच भी निःशुल्क की गईl

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की सूचना पाकर बाकेगंज क्लॉक के आलावा कुंभी, बिजुआ, मोहम्मदी उर फूलबेहड़ ब्लॉकों के मरीज भी पहुंचेl शिविर का उद्घाटन करते हुए विधायक रोमी साहनी ने फाउंडेशन के प्रयास की सराहना कीl चिकित्सकों ने बताया कि शिविर में टीबी, फेफड़ों में इन्फेक्शन, खांसी और स्नोफीलिया से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक रहीl जिले में सांस की बिमारी बढ़ रही हैl 

रतलब हो कि कस्बे में कोई महिला चिकित्सक नहीं है और न ही सीएचसी पर अभी तक किसी महिला चिकित्सक की नियुक्ति हुई है, जिससे क्षेत्र की महिलाओं खासकर गर्भवती और प्रसूता महिलाओं को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती हैl स्त्री रोग संबंधी समस्या होने पर महिलाएं-पुरुष चिकित्सकों से इलाज कराने में संकोच करती हैंl

 

Share:

Related Articles:

0