00 अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम घोषित, 70 फीसदी से ज्यादा ग्रामीण छात्र हुए सफल
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम घोषित, 70 फीसदी से ज्यादा ग्रामीण छात्र हुए सफल

अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2017 के परिणामों की घोषणा हो गई है। छह राज्यों के प्रादेशिक शिक्षा बोर्डों के 36 प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति दी जा रही है। नौवीं-दसवीं में पढ़ने वाले 18 विद्यार्थियों को 30-30 हजार रुपए और 11-12वीं के 18 विद्यार्थियों को 50-50 हजार की एकमुश्त छात्रवृत्ति दी जाएगी। जल्दी ही इन्हें एक-एक अभिभावक के साथ दिल्ली बुलाकर सम्मानपूर्वक छात्रवृत्ति के चेक भेंट किए जाएंगे। छात्रवृत्ति पाने वालों में सत्तर फीसदी से ज्यादा ग्रामीण पृष्ठभूमि के हैं।अमर उजाला के प्रसार क्षेत्र वाले छह राज्यों के 18 प्रकाशन केन्द्रों के जरिए नवंबर में हुई लिखित परीक्षा और उसके बाद हुए साक्षात्कार तथा आवेदकों द्वारा दिए गए कागजात का सत्यापन करके करीब सवा लाख आवेदकों में से इन प्रतिभाशालियों का चयन किया गया है। छात्रवृत्ति पाने वालों में यूपी से 24, उत्तराखंड से  चार, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से दो-दो, चंडीगढ़ और हरियाणा के भी दो-दो विद्यार्थी शामिल हैं।

गलत जानकारी मिलने पर निरस्त हो जाएगी छात्रवृत्ति
परीक्षा परिणाम बनाते समय बहुत सावधानी बरती गई है। सत्यापन के कई दौर के बाद भी अंतिम समय तक कुछ विद्यार्थियों द्वारा दी गई जानकारी गलत निकलती रही। जिन 36 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए चयनिय किया गया है, अगर उनकी ओर से दी गई जानकारी भविष्य में सत्यापन के दौरान गलत पाई गई तो छात्रवृत्ति निरस्त कर दी जाएगी।

ये है सफल छात्रों की सूची

नौवीं-दसवीं के 18 विद्यार्थियों को मिलेंगे 30-30 हजार रुपये
नौवीं-दसवीं वर्ग में सफल छात्र

  1. अमिताभ सिंह (रोल नंबर 4810051, जिला फिरोजाबाद)
  2. रवि चौधरी    (रोल नंबर 3910195, अलीगढ़)
  3. रिशु मिश्रा (रोल नंबर 1010267, प्रतापगढ़)
  4. आयुष वर्मा (रोल नंबर 2210212 ,लखीमपुर खीरी)
  5. अनुष्का नेगी (रोल नंबर 3510034, रुद्र प्रयाग)
  6. अमित गुप्ता (रोल नंबर 4110080, देवरिया)
  7. पारखी गुप्ता (रोल नंबर 2610027, जम्मू)
  8. हर्षित स्वर्णकर (रोल नंबर 5010593, झांसी)
  9. अनुभव शुक्ला (रोल नंबर 9110317, कानपुर)
  10. विवेक पंतौला (रोल नंबर 4610184, हल्द्वानी)
  11. प्रतीक कुमार (रोल नंबर 3010147, गाजीपुर)
  12. आयुष कुमार (रोल नंबर 9710108, मुजफ्फर नगर)
  13. तमन्ना सिहाग (रोल नंबर 1710002, पंचकूला)
  14. ईशान चौहान (रोल नंबर 4410030, बुलंदशहर)
  15. अंशुल वर्मा  (रोल नंबर 5110080, श्रावस्ती)
  16. जीतू   (रोल नंबर 3210434, संभल)
  17. मुस्कान गोरा (रोल नंबर 1610044, कांगड़ा)
  18. गरिमा सेहरावत (रोल नंबर 1110057, सोनीपत)

 
11-12वीं के 18 विद्यार्थियों को मिलेंगे 50-50 हजार रुपए
11-12वीं के वर्ग में सफल छात्र

  1. दीपेंद्र कुंतल (रोल नंबर 4711211, जिला आगरा)
  2. आशीष अग्रवाल (रोल नंबर 3910679, अलीगढ़)
  3. ऋषि पांडेय  (रोल नंबर 1010362, सुल्तानपुर)
  4. अंकित कुमार (रोल नंबर 2110644, पीलीभीत)
  5. अब्दुल रहमान (रोल नंबर 3810090, हरिद्वार)
  6. अब्दुल हुसैन (रोल नंबर 4210459, बस्ती)
  7. हर्ष देव सिंह (रोल नंबर 2610060, जम्मू)
  8. बसु तोमर (रोल नंबर 5011864, झांसी)
  9. शुभम नामदेव (रोल नंबर 9211294, बांदा)
  10. जसवंत सिंह (रोल नंबर 4610597, ऊधम सिंह नगर)
  11. ऋतेश चौरसिया (रोल नंबर 2911040, मऊ)
  12. ओजस्वी पुंडीर  (रोल नंबर 9710596, मुजफ्फर नगर)
  13. इशिका सिंह (रोल नंबर 1710154, हमीरपुर)
  14. मुलुक यादव  (रोल नंबर 4310531, गाजियाबाद)
  15. अंकित दुबे  (रोल नंबर 2320667, संत रविदास नगर)
  16. सचिन चौधरी (रोल नंबर 3211309, मुरादाबाद)
  17. अक्षय कुमार (रोल नंबर, 1810068, शिमला)
  18. स्वीटी मोर (रोल नंबर, 1110274, नरवाना)
Share:

Related Articles:

0