हमीरपुर के अभिनव प्रज्ञा में हुई पुलिस की पाठशाला

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से सोमवार, 19 फरवरी, 2018 को हमीरपुर, राठ स्थित अमगांव के अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गयाl पाठशाला को संबोधित करते हुए सीओ श्रीराम ने छात्र-छात्राओं को कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि यदि कोई आपको परेशान करे तो अपनी आत्मरक्षा के लिए उचित कदम उठा सकती हैंl  

पाठशाला में विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली और यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए सीओ श्री राम ने डायल-100 और वूमेन पॉवरलाइन-1090 की उपयोगिता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दीl साथ ही बच्चों को उनके कर्तव्यों के विषय में भी जानकारी दी गईl

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एसडीएम ने फाउंडेशन के जागरूकता कार्यक्रम की सराहना कीl इस मौके पर बच्चों ने पुलिस से सीधा संवाद किया और कई सवाल भी पूछेl 

Share:

Related Articles: