00 Page 81-%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%A8-1159.html - गाजियाबाद के वैशाली स्थित क्लाउड-9 में 51 लोगों ने किया रक्तदान
गाजियाबाद के वैशाली स्थित क्लाउड-9 में 51 लोगों ने किया रक्तदान

अमर उजाला फाउंडेशन के रक्तदान-महादान अभियान के तहत शुक्रवार, 10 जून, 2016 को गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-1 स्थित क्लाउड-9 में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिलाओं ने भी बढ़कर हिस्सा लिया। भीषण गर्मी के बावजूद लोग रक्तदान करने पहुंचे। इस दौरान कुल 51 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इसमें युवाओं की संख्या अधिक रही। साथ ही क्लाउड-9 में काम करने वाले कर्मचारियों ने भी हिस्सा लेकर रक्तदान किया।

रक्तदान के लिए मुजफ्फरनगर और गुड़गांव से भी लोग शिविर में पहुंचे। शिविर का संचालन प्रातः नौ बजे से किया गया। शिविर में गाजियाबाद के अलावा गुड़गांव, लोनी, हापुड़ से भी लोग रक्तदान करने आए। जिला अस्पताल, गाजियाबाद (एमएमजी) के वरिष्ठ परामर्श दाता डॉ. संदीप पंवार की टीम ने कुशलता के साथ कैंप का संचालन किया। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को फाउंडेशन और ब्लड बैंक टीम की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगाl 

Share:

Related Articles:

0