00 Page 61-%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%9F-%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%A8-%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%86-1215.html - कानपुर के सद्भावना पार्क में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और स्वैच्छिक रक्दान शिविर का आयोजन।
कानपुर के सद्भावना पार्क में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करते लोग
अमर उजाला फाउंडेशन और पं. सत्यनारायण पारस नाथ दिवाकर प्रसाद शिक्षा एवं सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार, 7 मार्च, 2016 को कानपुर के जूही लाल कालोनी स्थित सद्भावना पार्क में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और स्वैच्छिक रक्दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक अजय कपूर, डीआईजी नीलाब्जा चौधरी और सीएमओ रामायण प्रसाद यादव ने किया।
 
शिविर में 61 यूनिट लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर किदवई नगर निवासी एसबीआई से रिटायर्ड प्रकाश कुमार ने 63वीं बार रक्तदान किया। कैंप में रामादेवी स्थित जैन हॉस्पिटल के डॉ. राजेश जैन ने 100 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, उपयोगी परामर्श और निःशुल्क दवाइयां प्रदान कीl डायबिटिक काउंसलर अरविंद कुमार ने काउंसलिंग करके उन्हें डाइट चार्ट और इंसुलिन लगाने का तरीका बताया। 
 
कैंप में देहदान और नेत्रदान के लिए भी लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को ब्लड बैंक और अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गयाl 
 
 
 
Share:

Related Articles:

0