00 Page 500-%E0%A4%AE%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%9C%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%88-%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%AB%E0%A5%8D%E0%A4%A4-%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BE-1260.html - 500 मरीजों ने कराई मुफ्त स्वास्थ्य जांच
500 मरीजों ने कराई मुफ्त स्वास्थ्य जांच।
देहरादून। अमर उजाला फाउंडेशन और वरदान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निशुल्क शिविर में 500 से अधिक मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। सुभारती अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाएं वितरित की। सोमवार को मां आरडी मेमोरियल स्कूल, दीपनगर में आयोजित शिविर का शुभारंभ सुभारती अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक ब्रिगेडियर एस महाजन, चिकित्साधीक्षक डा. आनंद प्रकाश, मीडिया अधिकारी सोनू फ्रांसिस, स्कूल प्रबंधक लक्ष्मी नारायण मिश्रा और बलवंत बोरा ने संयुक्त रूप से किया।
 
हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. रवि सिंह खनका, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. सहगिल, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. श्रुति, फिजिशियन डा. नंदिता, ईएनटी सर्जन डा. सीमा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. प्रेरणा, सर्जन डा. सोनू कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ डा. ललित मोहन नेगी, दंत रोग सर्जन डा. सुदिति आचार्या ने मरीजों की जांच कर दवाएं दी।
 
अस्पताल के मीडिया अधिकारी सोनू फ्रांसिस ने बताया कि शिविर में गंभीर बीमारी वाले मरीजों को चिह्नित कर लिया गया है। उन्हें अस्पताल के निशुल्क वाहन के जरिये अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा। जहां उपचार के बाद ठीक होने पर उन्हें वापस घर तक छोड़ने की भी निशुल्क व्यवस्था होगी। आयोजन में अभिषेक वालिया, कल्पना कुमारी, अफसरा, रश्मि, संजीव, शैलेष, कविता, विनय, राजपाल राजवंशी, कौशल, उमा बोरा, रचना भट्ट, सविता रावत, हेमा समेत अन्य ने सहयोग दिया।
 
Share:

Related Articles:

0