00 Page 400-%E0%A4%AE%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%9C%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%AB%E0%A5%8D%E0%A4%A4-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%88-%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BE-1223.html - देहरादून के सेलाकुई में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
देहरादून के सेलाकुई में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्सक

अमर उजाला फाउंडेशन, सुभारती अस्पताल और वरदान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार, 2 मार्च, 2016 को देहरादून के ट्रक एसोसिएशन, सेलाकुई में एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 400 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, उपयोगी दवाइयां मुफ्त में बांटी गईl इस दौरान चिकित्सकों ने लोगों को बीमारियों से बचाव के संबंध में भी जानकारी दी।

शिविर का शुभारंभ ट्रक यूनियन अध्यक्ष नीरज ठाकुर, पूर्व प्रधान गुलफाम अली और सुभारती अस्पताल के मीडिया अधिकारी सोनू फ्रांसिस ने किया। अस्पताल के ऑर्थोपेडिक सर्जन डा. शुभम, नेत्र सर्जन डा. समीम अहमद, मनोरोग विशेषज्ञ डा. श्रुति, फिजिशियन डा. पार्थ, ईएनटी सर्जन डा. सीमा, गायनोकोलॉजिस्ट डा. बुसरा, सर्जन डा. भुवनेश, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. अंबुज और डेंटिस्ट डा. सुदीति आचार्य ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने मरीजों को मौसम के अनुसार होने वाली बीमारियों के कारणों, बचाव और उपचार के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गर्मियां बढ़ने के साथ ही कई तरह की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।
 
अस्पताल के मीडिया अधिकारी सोनू फ्रांसिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल मरीजों को तीन मार्च को सुबह नौ बजे सुभारती अस्पताल पहुंचाया जाएगा। इसके लिए अस्पताल का निशुल्क वाहन सुबह नौ बजे सेलाकुई पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि उपचार के बाद मरीजों को वापस घर तक छोड़ने की निशुल्क सुविधा भी अस्पताल की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। आयोजन में कुशाल नेगी, अफसरा, संजीव, शैलेश व ममता समेत अन्य ने सहयोग दिया।
 
Share:

Related Articles:

0