00 Page 30-%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%A0%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%B2%E0%A4%97%E0%A5%87-1270.html - देहरादून के रीठामंडी में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन।
देहरादून के रीठामंडी में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन।
देहरादून। अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वावधान में 30 जनवरी को रीठा मंदिर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में सुभारती अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर मुफ्त दवाएं वितरित करेंगे। सांईबाबा एन्कलेव जनकल्याण समिति के सहयोग से 30 जनवरी को रीठा मंदिर स्थित शिव मंदिर में सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक शिविर आयोजित होगा।
 
अस्पताल के मीडिया अधिकारी सोनू फ्रांसिस ने बताया कि मेडिसिन विभाग के डा. यशवंत, सर्जरी विभाग के डा. अनीष, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डा. सिखा, हड्डी विभाग के डा. रवि सिंह खनका, नाक-कान-गला रोग विभाग की डा. सीमा, शिशु रोग विभाग के डा. ललित मोहन सिंह नेगी, नेत्र रोग विभाग के डा. सहगिल, मानसिक रोग विभाग के डा. भुवनेश और दंत रोग विभाग की डा. सुदिती मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करेंगे।
 
मरीजों की ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच भी मुफ्त में की जाएगी। उन्हें आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। मरीजों को कैंप तक पहुंचाने के लिए निशुल्क वाहन की व्यवस्था भी रहेगी। सोनू फ्रांसिस ने बताया कि शिविर में चिन्हित होने वाले गंभीर मरीजों को दूसरे दिन अस्पताल तक पहुंचाने के लिए मुफ्त वाहन की व्यवस्था रहेगी।
Share:

Related Articles:

0