000 Page 27-%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%a8-1032.html - महादानी बनने में छात्राओं का हौसला देख सभी दंग
महादानी बनने में छात्राओं का हौसला देख सभी दंग

अमर उजाला फाउंडेशन व संयुक्त जिला चिकित्सालय ने संयुक्त रूप से रक्तदान-महादान अभियान के तहत सोमवार, 09 अक्टूबर, 2017 को चित्रकूट के गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी शिवांकात द्विवेदी ने किया। शिविर में 15 युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया, पहली बार छात्राओं की अच्छी भागेदारी रही, जिसमे छात्राओं की संख्या नौ रही।

जिला चिकित्सालय की टीम ने डॉक्टरों की देखरेख में छात्र छात्राओं के रक्त की जांच की गई। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राम जी पांडेय,जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. एन के गुप्ता, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. ऋषि कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रेम शंकर मिश्रा व रेडक्रास सोसाइटी के सचिव केशव शिवहरे आदि मौजूद रहे।  

स्वैच्छिक रक्दान दिवस पर गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रक्तदान करके देखो तो अच्छा लगता है विषय पर संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी मेें जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि रक्तदान महादान है। इस कार्य में युवकों भाग लेना चाहिए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामजी पांडेय ने कहा कि कोई स्वस्थ्य व्यक्ति जिसकी उम्र 65 वर्ष हो वह रक्तदान कर सकता है।

यह हैं महादानी
रक्तदान करने वालों में आराधना , दिव्यांज्जली , योग्यता, नैन्सी , पूजा सिंह , पूनम देवी , अर्चना , उमा गुप्ता, मीना यादव, छात्र गुलाब सिंह , आदर्श सिंह, महताब और महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. वंश गोपाल, डॉ. धर्मेेंद्र सिंह, अमित कुमार सिंह ने रक्तदान किया।

Share:

Related Articles:

0