00 Page 26-%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%9F-%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%A8-207-%E0%A4%AE%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%9C%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A4%BE-1238.html - कानपुर के गुजरात बिरादरी ट्रस्ट में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन।
कानपुर के गुजरात बिरादरी ट्रस्ट में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन।
कानपुर। एसएएस फाउंडेशन और अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कानपुर के अस्सी फीट रोड स्थित गुजरात बिरादरी ट्रस्ट के कार्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में 26 युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया एवं विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा 207 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को फाउंडेशन और ब्लड बैंक टीम की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गयाl

अस्सी फीट रोड स्थित गुजरात बिरादरी ट्रस्ट के कार्यालय में आयोजित शिविर की शुरुआत सुबह साढ़े नौ बजे हुई। इसमें मायांजलि ब्लड बैंक की टीम ने 26 लोगों का रक्तदान कराया। रक्तदानियों में ब्लड बैंक के संजय गुप्ता सहित छह कर्मचारी शामिल रहे। तीन बजे तक चले इस शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय खन्ना, आर दुबे, फिजीशियन डॉ. एमपी शर्मा ने मरीजों का चेकअप किया। इस मौके पर एसएएस फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह समेत धनवीर सिंह चावला, आईपीएस चावला, मंजरी गुप्ता, जुगल मौजूद रहे।

Share:

Related Articles:

0