00 Page 103-%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%93%E0%A4%82-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%BE-1107.html - देहरादून के ग्लेक्शियन इंटरनेशनल स्कूल में 103 ने किया महादान
देहरादून के ग्लेक्शियन इंटरनेशनल स्कूल में 103 ने किया महादान

अमर उजाला फाउंडेशन, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ब्लड बैंक और अमूल्य जीवन विकास चैरिटेबल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 2 अप्रैल, 2017 को देहरादून के चंद्रबनी स्थित ग्लेक्शियन इंटरनेशनल स्कूल में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग रक्तदान करने पहुंचे। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्र करने के साथ ही लोगों को सुरक्षित रक्तदान के बारे में भी बताया। डॉ. इशिका ने बताया कि 18 से 65 आयु वर्ग का प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह के अंतराल में सुरक्षित रक्तदान कर सकता है।

इस दौरान शिविर में कुल 103 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। विशेषज्ञों ने बताया कि निकाले गए रक्त की पूर्ति शरीर अगले 48 घंटों में कर लेता है। जबकि अन्य तत्वों की पूर्ति में 90 दिन का समय लगता है। उन्होंने सभी लोगों से नियमित रक्तदान की अपील की। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को फाउंडेशन और ब्लड बैंक टीम की ओर से डोनर कार्ड एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गयाl 

वहीं, शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदान करने पहुंचे लोगों को अलग-अलग कारणों से खून देने की अनुमति नहीं दी गई। ब्लड बैंक के समन्वयक अमित चंद्रा ने बताया कि रक्तदान करते समय कई तरह की जांचें की जाती हैं। निकाले गए रक्त की भी जांच की जाती है। ऐसे में रक्तदाता के स्वास्थ्य की नियमित तौर पर जांच होती रहती है। नियमित रक्तदान करने वालों को ब्लड प्रेशर, शुगर समेत अन्य कई बीमारियों का खतरा कम रहता है। शिविर आयोजन में मयंक गौड़, बृजपाल सिंह, सुमित कुमार और श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ब्लड बैंक के मोहित चावला, अमिता, लेखनी, मेघनाथ, विकास, राजेश, पूजा, सुभाष और मनीष ने सहयोग दिया।  

Share:

Related Articles:

0