000 महाराजगंज के बांसपार बेजौली गांव में 822 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
महाराजगंज के बांसपार बेजौली गांव में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्सक

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से 'स्वस्थ्य शरीर सुरक्षित जीवन' कार्यक्रम के तहत शनिवार, 23 दिसम्बर, 2017 को महाराजगंज के बांसपार बेजौली गांव स्थित देवलाली इंटर कॉलेज में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर का संचालन प्रातः 10 से दोपहर के 2 बजे तक किया गयाl इस दौरान विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 822 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाइयां मुफ्त में दी गई, साथ ही उनके रक्त की जांच भी की गईl 

शिविर का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षित जीवन के लिए तन, मन एवं घर को स्वच्छ रखना बेहद जरुरी हैl आमजन साफ़-सफाई के साथ-साथ अपने घरों में शौचालय बनवाएं साथ ही उसकी उपयोगिता पर भी बल देंl सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिएl फाउंडेशन के प्रयास की सराहना करते हुए डिएम ने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना एक प्रशंसनीय कार्य है, इससे ग्रामीण अंचल के लोगों को काफी राहत मिलती हैl

Share:

Related Articles:

0